The Lallantop

दिनारा विधानसभा: 2015 में जिसे BJP का सीएम कैंडिडेट कहा जा रहा था, उसका क्या हुआ?

इस बार राजेंद्र प्रसाद सिंह एलजेपी के टिकट पर मैदान में उतरे थे.

Advertisement
post-main-image
2015 में बीजेपी से लड़े राजेंद्र ने इस बार एलजेपी से चुनाव लड़ा. (फोटो राजेंद्र के फेसबुक अकाउंट से लिया गया है)
सीट का नाम: दिनारा (रोहतास जिला)
रोहतास जिले कि दिनारा सीट पर आरजेडी के विजय कुमार मंडल जीत गए हैं. उन्होंने लोकजनशक्ति पार्टी के राजेंद्र प्रसाद सिंह को पराजित किया है.
जीते: आरजेडी के विजय कुमार मंडल को 59541 वोट मिले.
हारे: लोकजनशक्ति पार्टी के राजेंद्र प्रसाद सिंह को 51313 वोट मिले हैं जेडीयू के जय कुमार सिंह को 27252 वोट मिले हैं. आरएलएसपी के राजेश सिंह को 18368 वोट मिले हैं.
Dinara
साभार- इलेक्शन कमीशन

पिछले चुनाव के नतीजे:
2015: साल 2015 में जेडीयू के जय कुमार सिंह 64699 वोट हासिल कर विधायक बने. उन्होंने बीजेपी के राजेंद्र प्रसाद सिंह को हराया जिन्हें 62008 वोट मिले. हार-जीत का अंतर रहा 2691.
2010: साल 2010 में जेडीयू के जय कुमार सिंह ने 47176 वोट हासिल किए और जीत भी. उन्होंने आरजेडी की सीता सुदंरी देवी को हराया जिन्हें 30566 वोट मिले थे. हार-जीत का अंतर 16610 वोटों का रहा.
सीट ट्रिविया
# दिनारा विधानसभा सीट रोहतास जिले में पड़ती है. # दिनारा बिहार की सबसे हाई प्रोफाइल सीटों में शामिल है. # जेडीयू नेता जय कुमार सिंह पिछली दो बार से यहां से जीत रहे हैं. # इस बार 28 अक्टूबर को यहां वोट डाले गए और 56.35% मतदान हुआ. # एनडीए की ओर से एक बार फिर जेडीयू ने जय कुमार सिंह को मैदान में उतारा. # आरजेडी की ओर से विजय मंडल उम्मीदवार रहे. # साल 2015 में भारतीय जनता पार्टी के राजेंद्र प्रसाद सिंह को सीएम उम्मीदवार तक कहा जा रहा था. # राजेंद्र को 41.2% वोट मिले लेकिन वह 2,691 वोटों से हार गए. # बीजेपी के बड़े नेताओं ने भी उनके पक्ष में प्रचार किया था लेकिन वह जीत नहीं पाए. # इस बार राजेंद्र प्रसाद सिंह एलजेपी के टिकट पर मैदान में हैं. # 2015 में हार के बाद उन्होंने एलजेपी का दामन थाम लिया था.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement