देर रात चार्टर्ड प्लेन से दिल्ली तलब: ललन सिंह-संजय झा की अमित शाह से 'सरकार' वाली निर्णायक बैठक!
Bihar में NDA सरकार के शपथ ग्रहण की तैयारियां जोर शोर से चल रही है. इस बीच जदयू नेता Lalan Singh और Sanjay Jha 18 नवंबर को देर रात विशेष विमान से अचानकर दिल्ली रवाना हुए. बताया जा रहा कि बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व की ओर से उनको तलब किया गया था.

बिहार में नई सरकार के गठन (Bihar New Government) को लेकर हलचल तेज हो गई है. 17 नवंबर को माना जा रहा था कि नीतीश कुमार (Nitish Kumar) सीएम पद से इस्तीफा देंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ. इस बीच शाम को जदयू नेता ललन सिंह (Lalan Singh) और संजय झा (Sanjay Jha) दिल्ली पहुंचे. दिल्ली में 18 नवंबर को इनकी बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात होगी, जिसमें मंत्रियों की लिस्ट को अंतिम रूप देने पर चर्चा होगी.
बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व ने 17 नवंबर की देर रात राजनीतिक हलचल तेज करते हुए जदयू के दोनों शीर्ष नेताओं को दिल्ली तलब किया है. दोनों वरिष्ठ नेता 17 नवंबर की देर रात चार्टर्ड विमान से पटना एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना हुए.
बीजेपी से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, 18 नवंबर को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा और केंद्रीय मंत्री ललन सिंह की मुलाकात तय है. माना जा रहा है कि यह मुलाकात नई सरकार के गठन और मंत्रिमंडल में बड़े बदलाव से जुड़ा हुआ है. सूत्रों की मानें तो जदयू और भाजपा मिलकर नए सिरे से सरकार की संरचना, मंत्रियों के विभाग और समन्वय पर अंतिम फैसला करेंगे.
19 नवंबर को एनडीए विधायक दल की बैठकबिहार विधानसभा चुनाव के बाद राज्य में सरकार गठन की प्रक्रिया तेज हो गई है. 19 नवंबर को एनडीए के विधायक दल की बैठक बुलाई गई है. इसमें औपचारिक तौर पर नए नेता का चयन किया जाएगा. 19 नवंबर को ही नीतीश कुमार अपना इस्तीफा राज्यपाल को सौंपेंगे, जिसके बाद 17वीं विधानसभा भंग हो जाएगी.
ये भी पढ़ें - परिवार के बाद पार्टी में बगावत, अब लालू के सबसे पुराने साथी ने बम फोड़ दिया!
इसके ठीक अगले दिन यानी 20 नवंबर को गांधी मैदान में मुख्यमंत्री के लिए शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जाएगा. प्रशासन और राजभवन की ओर से इस समारोह को बड़े पैमाने पर और उत्सव के माहौल में आयोजित करने की तैयारी चल रही है. इस भव्य समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कई केंद्रीय मंत्री, विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री साथ ही कई प्रमुख हस्तियां शामिल होंगी. बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने बताया कि शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां युद्धस्तर पर चल रही हैं.
वीडियो: बिहार चुनाव 2025 में हार के बाद राजद में हंगामा बरपा हुआ है, राबड़ी आवास के बाहर नारेबाजी


