The Lallantop

बिहार में कांग्रेस का महाजुटान, खरगे, राहुल, प्रियंका समेत देश भर के कांग्रेसी नेता जुटे हैं

CWC की बैठक 24 अगस्त की सुबह 10 बजे से कांग्रेस के बिहार कार्यालय Sadakat Aashram में शुरू हुई. और 4 बजे तक चलेगी. इस बैठक के बाद होटल चाणक्य में Rahul Gandhi और Tejashwi Yadav की मुलाकात भी हो रही है. इस मुलाकात में सभी विवादित मुद्दों पर चर्चा होगी.

Advertisement
post-main-image
पटना में कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक हो रही है. (फाइल फोटो, इंडिया टुडे)

बिहार में 24 अगस्त को कांग्रेस वर्किंग कमेटी(CWC) की बैठक हो रही है. यह बैठक पटना के सदाकत आश्रम में होगी. बिहार विधानसभा चुनाव से पहले इसे कांग्रेस के शक्ति प्रदर्शन के तौर पर देखा जा रहा है. सुबह 10 बजे शुरू होकर शाम 4 बजे तक चलने वाली इस बैठक में राहुल गांधी (Rahul Gandhi), सोनिया गांधी (Sonia Gandhi), प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) और मल्लिकार्जुन खरगे समेत कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल हो रहे हैं.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

पटना में 85 साल बाद कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक होने जा रही है. इससे पहले पटना में साल 1912, 1922 और 1940 में CWC की बैठक आयोजित हुई थी. CWC की बैठक में भाग लेने के लिए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे 23 अगस्त की शाम पटना पहुंच गए. एयरपोर्ट पर प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम और प्रदेश प्रभारी कृष्णा अल्लावरु ने उनका स्वागत किया. खरगे के साथ कांग्रेस के महासचिव केसी वेणुगोपाल भी आए. 

इसके अलावा कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और उप मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार, कांग्रेस नेता सचिन पायलट, रणदीप सुरजेवाला, भूपेश बघेल, जीतू पटवारी और हरीश चौधरी भी 23 अगस्त की शाम पटना पहुंचे. राहुल गांधी, सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी 24 सितंबर की सुबह 9 बजे के आसपास पटना पहुंचेंगे. इस बैठक में कांग्रेस के 170 सीनियर नेता और कई सांसद शामिल होंगे.

Advertisement

CWC की बैठक 24 अगस्त की सुबह 10 बजे से कांग्रेस के बिहार कार्यालय सदाकत आश्रम में शुरू होगी. और 4 बजे तक चलेगी. इस बैठक के बाद होटल चाणक्य में राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की मुलाकात भी होने वाली है. इस मुलाकात में सभी विवादित मुद्दों पर चर्चा होगी. मुलाकात के बाद दोनों संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस भी कर सकते हैं.

इस बैठक में बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी, चुनाव में पारदर्शिता, वोटर लिस्ट के स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) में हुई गड़बड़ी और चुनाव आयोग की स्वतंत्रता जैसे मुद्दों पर चर्चा होगी. इसके साथ ही पार्टी बिहार के साथ देश भर की बड़ी समस्याओं जैसे महंगाई, बेरोजगारी, महिलाओं के खिलाफ अत्याचार और कूटनीतिक विफलताओं पर भी बात करेगी.

ये भी पढ़ें - बिहार के 27 प्रतिशत सांसद, विधायक, विधान पार्षद राजनीतिक परिवारों से, चिराग और मांझी की पार्टी में सबसे ज्यादा...

Advertisement
सदाकत आश्रम का ऐतिहासिक महत्व

आजादी के बाद ये पहला मौका है जब कांग्रेस की केंद्रीय वर्किंग कमेटी की बैठक बिहार में हो रही है. बैठक की मेजबानी कर रहा सदाकत आश्रम एक ऐतिहासिक जगह है. यह बिहार में आजादी की लड़ाई का केंद्र रहा है. महात्मा गांधी, राजेंद्र प्रसाद और जवाहरलाल नेहरू जैसे नेताओं ने यहां से स्वतंत्रता संग्राम की रणनीति बनाई थी. इस आश्रम के लिए कांग्रेस नेता मौलाना मजहरूल हक ने जमीन दान की थी.

वीडियो: राजधानी: बिहार चुनाव से पहले चिराग पासवान और प्रशांत किशोर की नजदीकियां?

Advertisement