बिहार चुनाव के लिए तारीखों का एलान होने से पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने संगठन की दो बैठकों की जरिए अपना चुनावी प्लान एक्टिवेट कर दिया है. उन्होंने 18 सितंबर को डेहरी ऑन सोन और बेगूसराय में बीजेपी की क्षेत्रीय बैठक में हिस्सा लिया. शाह ने इन बैठकों के जरिए बीजेपी के संगठनकर्ताओं को अगले 60 दिन का प्लान बताया और एनडीए को दो तिहाई सीटें जितवाने का टारगेट दिया.
अमित शाह का मिशन दो तिहाई, बिहार चुनाव के लिए 60 दिन का प्लान बता दिया
BJP नेता और केंद्रीय गृह मंत्री Amit Shah ने डेहरी ऑन सोन और Begusarai में बिहार बीजेपी के संगठन से जुड़े नेताओं से बैठक की. इस बैठक मे उन्होंने बीजेपी संगठनकर्ताओं को NDA को दो तिहाई बहुमत दिलाने का लक्ष्य दिया है.


अमित शाह ने 18 सितंबर की सुबह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की. इसके बाद शाह डेहरी ऑन सोन के लिए रवाना हो गए. इस बैठक में शाहाबाद और मगध के कुल 10 जिलों के संगठनकर्मियों को बुलाया गया था. सांगठनिक जिले रोहतास, कैमूर, आरा, बक्सर, गया पूर्वी, गया पश्चिमी, नवादा, जहानाबाद, अरवल और औरंगाबाद से आने वाले बीजेपी के सांसद, विधायक, विधानपार्षद, मेयर, उप मेयर, जिला पार्षद, पार्टी जिलाध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष और केंद्र से लेकर प्रखंड स्तर के लगभग 2400 कार्यकर्ता शामिल हुए.
अमित शाह ने इस बैठक के दौरान बिहार विधानसभा में एनडीए की जीत को तय बताते हुए कार्यकर्ताओं से कहा कि असल चुनौती एनडीए को दो तिहाई बहुमत दिलाने की है. इसके साथ ही गृह मंत्री ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को जनता के बीच जाकर केंद्र और राज्य सरकार के विकास कार्यों की जानकारी देने का टास्क दिया.
अमित शाह ने अगले 60 दिनों के लिए बीजेपी कार्यकर्ताओं के लिए चुनावी प्लान बता दिया. उन्होंने डेहरी ऑन सोन में कार्यकर्ताओं को शाहबाद के इलाके में पार्टी के खराब प्रदर्शन की याद दिलाई. और इसे एक चुनौती के तौर पर लेने के लिए कहा. इसके अलावा अमित शाह ने राजनीतिक विरोधियों के ऊपर भी निशाना साधा. उन्होंने राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा को घुसपैठिया बचाओ यात्रा करार दिया. और दावा किया कि बिहार में NDA की प्रचंड जीत के बाद राहुल गांधी किसी दूसरे राज्य में 'घुसपैठिया बचाओ रैली' निकालने की हिम्मत नहीं कर पाएंगे.
डेहरी ऑन सोन के बाद बेगूसराय में मीटिंगडेहरी ऑन सोन में 10 जिलों के बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ चुनावी मंथन करने के बाद अमित शाह बेगूसराय पहुंचे. बेगूसराय में बीजेपी के सांगठनिक जिलों पटना ग्रामीण, पटना महानगर, बाढ़, नालंदा, शेखपुरा, मुंगेर, जमुई, लखीसराय, खगड़िया और बेगूसराय के कार्यकर्ताओं की मीटिंग बुलाई गई थी. अमित शाह ने पटना और मुंगेर प्रमंडल के इन जिलों में चुनावी चुनौतियों की चर्चा की.
वीडियो: "विदेश नहीं जाते, तो उनकी नींद उड़ जाती है ", अमित शाह ने नाम लिए बिना राहुल गांधी पर क्या कहा दिया?