The Lallantop

अमित शाह से मिलने होटल पहुंचे नीतीश कुमार, 5 दिन पहले जेपी नड्डा को बिना मिले लौटना पड़ा था

बिहार के मुख्यमंत्री Nitish Kumar ने पटना के होटल मौर्या में गृह मंत्री Amit Shah से मुलाकात की है. नीतीश कुमार और अमित शाह के साथ इस बैठक में डिप्टी सीएम और बीजेपी नेता Samrat Chaudhary, जदयू के राज्यसभा सांसद Sanjay Jha और बिहार सरकार में मंत्री विजय चौधरी भी मौजूद रहे.

Advertisement
post-main-image
नीतीश कुमार ने अमित शाह से मुलाकात की. (ANI)

बिहार के मुख्यमंत्री और जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार (Nitish Kumar) बीजेपी नेता और गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) से पटना में मुलाकात की है. 18 सितंबर की सुबह नीतीश कुमार अमित शाह से मिलने होटल मौर्या पहुंचे. दोनों के बीच करीब 20 मिनट तक बातचीत हुई. एनडीए में सीट बंटवारे को लेकर नीतीश और शाह की इस मुलाकात को अहम माना जा रहा है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

बिहार में एनडीए की सीट शेयरिंग को लेकर सस्पेंस बना हुआ है. चिराग पासवान, जीतन राम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा की तरफ से की जा रही सीटों की डिमांड पर सहमति नहीं बन पा रही है. सूत्रों के मुताबिक नीतीश कुमार और अमित शाह की मुलाकात के दौरान बिहार विधानसभा चुनाव पर चर्चा हुई है. साथ ही एनडीए में सीट शेयरिंग के फॉर्मूले पर भी बात हुई है.

सीएम नीतीश कुमार और अमित शाह के साथ इस बैठक में डिप्टी सीएम और बीजेपी नेता सम्राट चौधरी, जदयू के राज्यसभा सांसद संजय झा और बिहार सरकार में मंत्री विजय चौधरी भी मौजूद रहे. पांच दिन पहले 13 सितंबर को बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा बीजेपी की  कोर कमेटी की बैठक में शामिल होने पटना आए थे, लेकिन तब उनकी सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात नहीं हुई थी. जिसके बाद अटकलों को बाजार गर्म हो गया था. बताया जा रहा है कि जदयू ने एनडीए के सीट बंटवारे में चिराग, मांझी और उपेंद्र कुशवाहा को एडजस्ट करने की जिम्मेदारी बीेजेपी के शीर्ष नेतृत्व के जिम्मे डाल दी है. 

Advertisement

रात में बिहार बीजेपी नेताओं के साथ बैठक

इससे पहले अमित शाह ने 17 सितंबर की रात को होटल मौर्या में तकरीबन 45 मिनट तक बिहार बीजेपी के प्रमुख नेताओं के साथ चुनाव की तैयारियों को लेकर बैठक की थी. बैठक में मौजूदा राजनीतिक हालात पर चर्चा हुई. अमित शाह ने पार्टी नेताओं को हर स्तर पर चुनाव के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए हैं.

ये भी पढ़ें - बिहार से हैं, ग्रेजुएट हैं और बेरोजगार हैं, तो हर महीने मिलेंगे एक हजार रुपये, बस एक शर्त है

Advertisement
आज बेगूसराय और डेहरी में मीटिंग

गृह मंत्री अमित शाह 18 सितंबर को बीजेपी की चुनावी तैयारियों को धार देने के लिए डेहरी और बेगूसराय में 20 जिलों के कार्यकर्ताओं और नेताओं के साथ बैठक करने जा रहे हैं. इन बैठकों में शाह चुनावी तैयारियों की समीक्षा करेंगे. साथ ही बीजेपी के चुनावी मुद्दे और प्रचार अभियान की दशा-दिशा तय करेंगे.

वीडियो: इस्तीफा देने के बाद से कहां हैं जगदीप धनखड़, गृहमंत्री अमित शाह ने बता दिया

Advertisement