बिहार (Bihar Vidhansabha Election) के राजनीतिक दल विधानसभा चुनाव को लेकर अपनी सियासी रणनीति को धार देने में जुट गए हैं. इसी कड़ी में 3 अगस्त को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) के दिल्ली आवास पर बिहार बीजेपी नेताओं की बैठक हुई. बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, राष्ट्रीय संगठन मंत्री बी. एल. संतोष समेत बिहार के कई बड़े नेता मौजूद रहे. इन नेताओं ने पार्टी की चुनावी रणनीति पर चर्चा की.
बिहार चुनाव पर अमित शाह के घर बड़ी बैठक, दो नई कमेटी बनेंगी, सीट शेयरिंग पर क्या हुआ?
Delhi में केंद्रीय मंत्री Amit Shah ने Bihar Assembly Election की रणनीति तय करने के लिए अपने आवास पर बिहार बीजेपी के नेताओं के साथ तीन घंटे तक मंथन किया. इस बैठक में वोटर अधिकार यात्रा और SIR के प्रभाव पर भी विस्तार से चर्चा हुई.
.webp?width=360)

इस बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए दिलीप जायसवाल ने बताया कि बैठक में पार्टी ने चुनावी तैयारियों को लेकर रणनीति बनाई है. इसके तहत चुनाव अभियान समिति का गठन किया जाएगा, इसमें सभी बड़े नेता शामिल रहेंगे. उन्होंने बताया कि यह समिति बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के प्रचार अभियान को आगे बढ़ाएगी. इसके साथ ही चुनाव समिति का भी गठन होगा जो पार्टी के उम्मीदवारों के नाम पर विचार करेगी. दिलीप जायसवाल ने आगे बताया,
इस बैठक में सीट शेयरिंग को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई. फिलहाल हमारा फोकस कार्यकर्ताओं को संगठित करने और चुनावी अभियान की नींव मजबूत करने पर है. सीट बंटवारे पर आगे की बैठकों में बात होगी.
बीजेपी से जुड़े सूत्रों के मुताबिक इस बैठक में बिहार मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण (SIR) के प्रभाव को लेकर विस्तार से चर्चा हुई. इसके साथ ही वोटर अधिकार यात्रा को लेकर भी चर्चा की गई. कोर ग्रुप का आकलन था कि वोटर अधिकार यात्रा का एनडीए या बीजेपी पर कोई नकारात्मक असर नहीं पड़ेगा. इसके अलावा बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार में होने वाले कार्यक्रमों पर भी चर्चा की गई.
ये भी पढ़ें - अनंत सिंह से बार-बार क्यों मिलते हैं अशोक चौधरी और ललन सिंह?
इस बैठक में बिहार कोर ग्रुप के 12 में से 11 सदस्य मौजूद रहे. GST काउंसिल की बैठक में व्यस्त रहने के चलते डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी बैठक में शामिल नहीं हो सके. बैठक में प्रभारी विनोद तावड़े, सह प्रभारी दीपक प्रकाश, प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह और नित्यानंद राय, पूर्व केंद्रीय मंत्री राधामोहन सिंह और सांसद संजय जायसवाल मौजूद रहे.
वीडियो: नेतानगरी: अमित शाह के पीएम-सीएम और जेल वाले बिल का बिहार से क्या कनेक्शन है? असल में निशाने पर कौन?