The Lallantop

अखिलेश ने बताया, सरकार आई तो युवाओं की नौकरियों को लेकर क्या करेंगे?

उम्र सीमा में छूट की मांग पर अखिलेश क्या बोले?

Advertisement
post-main-image
10 लाख नौकरियों के वादे पर अखिलेश ने जवाब दिया.

आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर दी लल्लनटॉप के खास कार्यक्रम ‘जमघट’ में बड़े नेताओं का आना जारी है. इस खास चुनावी शो में हम इन चर्चित नेताओं का इंटरव्यू कर उनसे आपसे जुड़े मुद्दों पर सवाल पूछते हैं. और बात करते हैं चुनावी सियासी सरगर्मी की. जमघट में इस बार लल्लनटॉप के संपादक सौरभ द्विवेदी ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav Lallantop Interview) का इंटरव्यू किया. इसमें सौरभ द्विवेदी ने अखिलेश यादव से युवाओं की नौकरियों और अन्य डिमांड्स को लेकर सवाल किया. जिस पर अखिलेश ने बताया कि उनका इसे लेकर क्या प्लान है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

सवाल- आप 10 लाख नौकरी की कुछ बात कर रहे हैं.

जवाब- बात 10 लाख की नहीं हैं. दो अलग-अलग बातें हैं. एक बात तो ये है कि सरकारी नौकरियों में जितने भी खाली पद हैं, मैं उन्हें भरूंगा. इसे मैं घोषणापत्र में लाऊंगा. साथ ही इस पर ध्यान रहेगा कि परीक्षा समय से हो, रिजल्ट समय से आए.   

Advertisement

सवाल- नौजवानों का कहना है कि कोरोना में उनके 2 साल बर्बाद हो गए तो क्या आप उन्हें उम्र सीमा में कोई छूट देंगे. 

जवाब- उम्र सीमा में छूट तो डबल इंजन की सरकार को देनी चाहिए. बाकी राज्य की भर्तियों में इसे लेकर मैं विचार करूंगा. कई बच्चे इसे लेकर मांग कर रहे हैं, सुप्रीम कोर्ट तक भी गए हैं. पिछली बार हमारी सरकार में इलाहाबाद से कुछ बच्चे आए थे उम्र सीमा बढ़ाने की मांग को लेकर. तब हमने ऐसा किया भी था. आप हमारे घोषणापत्र का इंतजार कीजिए, सारे सरकारी विभागों के पदों को भरा जाएगा. साथ ही IT सेक्टर में 22 लाख युवाओं को क्वालिटी रोजगार मिल सकता है. इसे लेकर भी सपा सरकार काम करेगी. केवल हम अगर HCL कैंपस देखें तो वहीं साढ़े 5 हजार बच्चे काम कर रहे हैं. जिस तरह से IT सेक्टर बढ़ा है, तो संभव है कि युवाओं को इसमें बड़े पैमाने पर रोजगार मिलेगा.

अखिलेश यादव इससे पहले भी कई इंटरव्यू में 10 लाख रोजगार देने की बात कर चुके हैं. उन्होंने यहां भी इसे दोहराया. अब इंतजार रहेगा उनकी पार्टी के घोषणापत्र का.

Advertisement

Advertisement