बिहार चुनाव को लेकर NDA और महागठबंधन में अब तक सीट बंटवारे पर सहमति नहीं बन पाई है. इस बीच लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने दावा किया कि NDA में सीटों के बंटवारे को लेकर कोई खींचतान नहीं है. उन्होंने बताया कि गठबंधन में सीट बंटवारे का आधार दलों की जीतने की क्षमता होगी.
'जीतने की क्षमता पर मिलेंगी सीटें... ', चिराग पासवान ने NDA के सीट बंटवारे का पूरा फॉर्मूला बता दिया
Chirag Paswan ने कहा कि इस बार NDA में वे पहली बार Nitish Kumar के नेतृत्व में चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने नीतीश कुमार को गठबंधन की सबसे मजबूत कड़ी करार दिया. साथ ही उन्होंने दावा किया कि NDA में सीट बंटवारे को लेकर कोई खींचातानी नहीं चल रही है.


चिराग पासवान ने आजतक से बातचीत में कहा कि चुनाव से पहले मीडिया में जो नैरेटिव सेट किया जाता है, उसमें एनडीए में सीट बंटवारे को लेकर दिक्कत दिखाई जाती है, जबकि सच्चाई ये है कि गठबंधन में हर दल अपनी क्षमता के अनुसार सीटें पाने का प्रयास करता है.
चुनाव लड़ने पर आखिरी फैसला संसदीय बोर्ड करेगाचिराग पासवान ने चुनाव लड़ने के सवाल पर कहा कि चुनाव लड़ने का उनका इरादा कायम है, लेकिन इस पर अंतिम फैसला पार्टी के संसदीय बोर्ड को लेना है. उन्होंने कहा,
जीतन राम मांझी के दावे पर दिया जवाबअभी एनडीए में सीट शेयरिंग और चुनावी रणनीति पर फाइनल निर्णय होना बाकी है, जब तक सीटों की चर्चा पूरी नहीं हो जाती, मैं चुनाव लड़ने का अंतिम फैसला नहीं ले सकता. यह एक सामूहिक निर्णय होगा.
बीते दिनों जीतन राम मांझी ने एनडीए में सम्मानजनक सीट नहीं मिलने पर 100 सीटों पर अकेले लड़ने की बात कही थी. चिराग पासवान ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह केवल एक राजनीतिक बयान है और सीटों के बंटवारे पर अभी फाइनल निर्णय नहीं हुआ है. गठबंधन के भीतर चर्चा चल रही है. सभी दलों को उनकी सामर्थ्य और जीतने की क्षमता के आधार पर सीटें दी जाएंगी.
नीतीश कुमार गठबंधन की मजबूत कड़ीचिराग पासवान ने कहा कि इस बार एनडीए में वे पहली बार नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने नीतीश कुमार को गठबंधन की सबसे मजबूत कड़ी करार दिया. चिराग ने कहा,
नीतीश कुमार के कार्यकाल को दो तरीके से देखा जा सकता है या तो 20 साल के अनुभव के तौर पर या 20 साल के एंटी-इनकंबेंसी के तौर पर. मैं अनुभव को प्राथमिकता देता हूं.
इसके साथ ही उन्होंने ये भी साफ किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति उनका समर्पण अतुलनीय है और उनकी पार्टी पूरी तरह से एनडीए के साथ है.
विपक्षी गठबंधन की एकता पर सवालचिराग पासवान ने विपक्षी महागठबंधन की एकता पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की यात्रा और उनके दावों से पता चलता है कि विपक्ष में अपना वर्चस्व साबित करने की कोशिश चल रही है. तेजस्वी यादव पर तंज करते हुए चिराग ने कहा,
राहुल गांधी ने मेरे छोटे भाई तेजस्वी को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार नहीं घोषित किया. तेजस्वी को इससे निश्चित तौर पर चोट पहुंची होगी. तेजस्वी आज फिर से एक दौरे पर निकल गए हैं. मैं समझ नहीं पा रहा कि इसका क्या मतलब है. महागठबंधन में सब कुछ ठीक नहीं है.
ये भी पढ़ें - कांग्रेस ने बिहार में बनाई प्रदेश चुनाव समिति, इन 39 लोगों की उम्मीदवार चुनने में होगी अहम भूमिका
घुसपैठ और सुरक्षा पर मुद्दाचिराग पासवान ने बिहार में घुसपैठ और सुरक्षा के मुद्दे को बड़ा चुनावी विषय बताया. उन्होंने कहा कि राज्य के सीमावर्ती इलाकों में यह चिंता और बढ़ जाती है. चिराग ने कहा कि भारतीय संसाधनों पर अवैध दावों को कोई बर्दाश्त नहीं कर सकता. उनकी पार्टी इस मुद्दे पर पूरी तरह सक्रिय रहेगी.
वीडियो: राजधानी: CM फेस पर राहुल की चुप्पी, क्या कांग्रेस से नाराज हैं लालू प्रसाद यादव?