The Lallantop

गलत आपत्ति लेकर गंभीर का नॉमिनेशन रद्द कराने चली गई थी AAP

गंभीर की ओर से जवाब मिलने के बाद आयोग ने क्लीन चिट दे दी.

Advertisement
post-main-image
गौतम गंभीर और रमेश बिधूड़ी
आम आदमी पार्टी ने बीजेपी उम्मीदवार गौतम गंभीर के नामांकन पत्र को लेकर सवाल उठाए. गंभीर ईस्ट दिल्ली से लोकसभा का चुनाव लड़ रहे हैं. इसके साथ ही साउथ दिल्ली से चुनाव लड़ रहे रमेश बिधूड़ी के नामांकन पत्र को लेकर भी सवाल उठाए गए. इसके बाद चुनाव आयोग ने दोनों उम्मीदवारों के नॉमिनेशन पेपर को होल्ड पर रख दिया. आम आदमी पार्टी के जनरल सेक्रेटरी अक्षय मराठे ने ट्वीट किया,
आप की आतिशी मार्लेना की ओर से सवाल उठाने के बाद गौतम गंभीर के नामांकन पत्र को स्वीकार नहीं किया गया है.
आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया कि गौतम गंभीर ने नामांकन के दौरान जो स्टाम्प पेपर लगाए हैं उसकी तारीख और उस पर लगे नोटरी की मुहर की तारीख में अंतर है. गंभीर ने जो एफिडेविट दिया है उस पर 23 तारीख की डेट है.जबकि स्टैंप 18 और 19 तारीख का लगा हुआ है.   अक्षय मराठे ने एक और ट्वीट किया कि रमेश बिधूड़ी के नामांकन पत्र भी होल्ड पर रख दिए गए हैं. एफिडेविट की कुछ कमियों की ओर आम आदमी पार्टी ने ध्यान दिलाया था. चुनाव आयोग ने दोनों उम्मीदवारों से उनका पक्ष रखने के लिए कहा था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक चुनाव अधिकारी ने दोनों पक्षों की बात सुनने के बाद गौतम गंभीर को क्लीन चिट दे दी. जांच में पाया गया कि आतिशी ने जो आरोप लगाया था उसमें नोटरी की तारीख को लेकर उन्हें भ्रम हो गया था. जबकि वह नोटरी का नंबर था, न कि तारीख. इसके बाद चुनाव आयोग ने गौतम गंभीर को क्लीन चिट दे दी. ईस्ट दिल्ली में गौतम गंभीर का मुकाबला कांग्रेस के अरविंद सिंह लवली और आम आदमी पार्टी के आतिशी मार्लेना से है. पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर दिल्ली के सबसे धनी उम्मीदवार हैं. उनके पास 147 करोड़ रुपए की संपत्ति है. वहीं साउथ दिल्ली से रमेश बिधूड़ी का मुकाबला कांग्रेस के बॉक्सर विजेंदर सिंह और आम आदमी पार्टी के राघव चड्ढा से है.
Video: हंस राज हंस नॉर्थ वेस्ट दिल्ली से बीजेपी के उम्मीदवार बने, उदित राज का पत्ता कटा 

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement