एग्रीकल्चर देश के सबसे जरूरी प्रोफेशन में से एक है. ये सेक्टर देश की इकॉनोमी पर सीधे असर डालता है. भारत दुनिया भर के कृषि क्षेत्र में यहां स्थान रखता है और देश की लगभग 58% आबादी के लिए कमाई का मुख्य जरिया है. भारत, चीन के बाद दुनिया में दूसरी सबसे बड़ी कृषि भूमि का रिकॉर्ड रखता है. ये भूमि देश की लगभग आधी आबादी के लिए रोजगार पैदा करती है. भारत में साल दर साल खाद्य सामग्री का एक्सपोर्ट बढ़ रहा है. फोकस प्रोडक्शन बढ़ाने पर है. मिट्टी से लेकर खेती की तकनीकों पर लगातार काम हो रहा है. यानी बात साफ है कृषि के क्षेत्र में रोजगार का स्कोप तो है. देखिए वीडियो.
रंगरूट शो: एग्रीकल्चर पढ़कर कैसे बनें साइंटिस्ट और एंटरप्रेन्योर?
कृषि में हैं रोजगार की कई संभावनाएं
Advertisement
Advertisement
Advertisement