MBA कोर्स, यूनिवर्सिटीज या उनसे जुड़े कॉलेजेस ऑफर करते हैं और पढ़ाई पूरी होने के बाद इसमें MBA की डिग्री मिलती है. जैसे दिल्ली यूनिवर्सिटी का FMS (Faculty of management Studies, Delhi University), MBA की डिग्री देता है. जबकि PGDM कोर्स, ऑटोनामस इंस्टीट्यूट्स द्वारा ऑफर किए जाते हैं और यहां डिप्लोमा सर्टिफिकेट मिलते हैं. क्योंकि ऑटोनॉमस इंस्टीट्यूट्स को डिग्री देने का अधिकार नहीं होता. जैसे- 2017 तक IIM (Indian Institute of Management Studies) भी PGDM ही देते थे. 2017 में IIM को राष्ट्रीय महत्व के संस्थान का दर्जा मिला. जिसके बाद यहां से भी डिग्री मिलने का रास्ता साफ हुआ. हालांकि अभी भी कई सारे IIM, MBA की बजाय PGDM कोर्स ही ऑफर करते हैं. देखिए वीडियो.
IIM,XLRI इंस्टीट्यूट्स का PGDM कोर्स, MBA से भी ज्यादा पॉपुलर कैसे?
2017 में IIM को राष्ट्रीय महत्व के संस्थान का दर्जा मिला. जिसके बाद यहां से भी डिग्री मिलने का रास्ता साफ हुआ.
Advertisement
Add Lallantop As A Trusted Source

Advertisement
Advertisement