The Lallantop

एक गलत क्लिक करके गंवा दी IIT की सीट, अब सुप्रीम कोर्ट से लगाई गुहार

JEE में 270वीं रैंक पाई, एक गलत क्लिक और सब खत्म

Advertisement
post-main-image
सिद्धांत ने सुप्रीम कोर्ट में पिटीशन दायर कर मानवीय आधार पर एडमिशन की मांग की है.
हम अक्सर खबरों में पढ़ते हैं कि गलत लिंक पर क्लिक करने की वजह से खाते से पैसे गायब हो गए, या फिर किसी का अकाउंट हैक हो गया. लेकिन एक गलत लिंक पर क्लिक करने की वजह से आगरा के रहने वाले सिद्धांत बत्रा की साल भर की मेहनत खराब हो गई.  IIT में एडमिशन का मौका हाथ से निकल गया. अब उन्होंने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाकर गुहार लगाई है.
क्या है मामला?
18 साल के सिद्धांत बत्रा ने इस साल JEE (एडवांस्ड) की परीक्षा में ऑल इंडिया में 270वीं रैंक हासिल की थी. सिद्धांत को प्रतिष्ठित IIT बॉम्बे में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के लिए सीट भी मिल गई. लेकिन यहां अपनी सीट रिजर्व करते समय उनसे एक गलती हो गई. उन्होंने एक गलत लिंक पर क्लिक कर दिया. सिद्धांत ने जिस लिंक पर क्लिक किया, वो सीट पर अपना दावा छोड़ने के लिए था. अब सिद्धांत ने सुप्रीम कोर्ट में पिटीशन डालकर मानवीय आधार पर एडमिशन की मांग की है. पिटीशन में कहा गया है कि 31 अक्टूबर 2020 को IIT पोर्टल पर सिद्धांत अपडेट्स चेक कर रहे थे. उसी समय उन्होंने गलती से उस लिंक पर क्लिक कर दिया, जो ये कहती थी कि मैं संयुक्त सीट आवंटन प्राधिकरण (JoSAA) से हटना चाहूंगा. पिटीशन में कहा गया है कि सिद्धांत ऐसा करना नहीं चाहते थे, लेकिन उन्होंने गलती से ऐसा कर दिया. उन्होंने सीट छोड़ने की वजह बताने वाले कॉलम में 'IIT बॉम्बे इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग' लिखा है.
IIT का कहना है कि सारी सीट भर गई हैं, इसलिए अब कुछ नहीं हो सकता. ( फोटो- IIT Bombay फेसबुक पेज)
IIT का कहना है कि  सारी सीट भर गई हैं, इसलिए अब कुछ नहीं हो सकता. ( फोटो- IIT Bombay फेसबुक पेज)


IIT ने क्या कहा था?
IIT पोर्टल पर नवंबर 2020 में जब स्टूडेंट्स की फाइनल लिस्ट आई, तो बत्रा का नाम उसमें नहीं था. IIT की ओर से बताया गया कि छात्रों को सचेत करने के लिए सीट छोड़ने की प्रक्रिया दो स्टेप की होती है. जो भी छात्र फाइनल राउंड ,े पहले सीट छोड़ना चाहते हैं, वो ऐसा कर सकते हैं. उनकी फीस वापस कर दी जाती है. जब एक बार छात्र सीट छोड़ देता है, तो फिर उसका दावा निरस्त कर दिया जाता है. अब सारी सीटें भर चुकी हैं, इसलिए अब कुछ नहीं किया जा सकता है.
सिद्धांत ने नवंबर की शुरुआत में बॉम्बे हाईकोर्ट में भी याचिका दायर की थी. 23 नवंबर को हाई कोर्ट की डिवीजन बेंच ने याचिका को खारिज कर दिया था. इसके बाद सिद्धांत बत्रा ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर मानवीय आधार पर एडमिशन देने की मांग की है. पिटीशन में कहा गया है कि आगरा के रहने वाले सिद्धांत के पिता की कई साल पहले मौत हो गई थी. मां ने अकेले उन्हें पाला. दो साल पहले मां का भी निधन हो गया. उसके बाद सिद्धांत ने दादा-दादी के यहां रहकर JEE की तैयारी की. कड़ी मेहनत की. रैंक भी हासिल कर ली, लेकिन एक गलती भारी पड़ रही है. देखना अब ये है कि सुप्रीम कोर्ट सिद्धांत की गुहार पर क्या फैसला लेता है.

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement