JEE Advance 2022 का रिजल्ट 11 सितंबर को आ गया है. इस साल JEE Advance का एग्जाम कंडक्ट कराने की जिम्मेदारी IIT मुम्बई की थी इसलिए रिजल्ट भी आईआईटी मुम्बई ने ही जारी किया है. इस बार के परिणामों में एक बार फिर काउंसलिंग के लिए क्वालीफाई करने की कटऑफ में गिरावट देखने को मिली है. अब रिजल्ट तो आ गया है पर आगे का प्रोसेस क्या है, काउंसलिंग कैसे होगी और छात्र कैसे इसके लिए प्रिपेयर करे, जानने के लिए देखिए रंगरूट शो.
रंगरूट शो: IIT में एडमिशन के लिए काउंसलिंग के समय इन चीजों का रखें ध्यान
IIT, NIT, IIIT और गवर्नमेंट फंडेड टेक्निकल इंस्टीट्यूट्स (GFTI) के कुल 114 इंजीनियरिंग संस्थानों के 620 से ज्यादा प्रोग्राम्स के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रोसेस आज यानि 12 सितंबर सुबह 10 बजे से JOSAA काउंसलिंग शुरू होगी.
Advertisement
Advertisement
Advertisement