The Lallantop

मां-बाप कभी स्कूल नहीं गए, दिहाड़ी मजदूर के बेटे को अमेरिका से मिली करीब ढाई करोड़ की स्कॉलरशिप

प्रेम के माता-पिता कभी स्कूल नहीं गए. लेकिन प्रेम को पढ़ाई के लिए अमेरिका के लाफायेट कॉलेज ने करीब ढाई करोड़ रुपए की स्कॉलरशिप ऑफर की है.

Advertisement
post-main-image
अपने पिता के साथ प्रेम कुमार (फोटो-आजतक)

पटना के पास एक जगह है फुलवारी शरीफ. यहीं के गोनपुरा गांव में रहते हैं प्रेम कुमार. 17 साल के प्रेम कुमार ने इस साल 12वीं की परीक्षा दी है. उनके माता-पिता कभी स्कूल नहीं गए. लेकिन प्रेम को पढ़ाई के लिए अमेरिका के प्रतिष्ठित कॉलेज से बुलावा आया है. अमेरिका के लाफायेट कॉलेज ने प्रेम को करीब ढाई करोड़ रुपए की स्कॉलरशिप ऑफर की है.

Advertisement
गोनपुरा स्थित अपने घर पर परिवार के साथ प्रेम कुमार 

प्रेम आर्थिक और सामाजिक रूप से काफी कमजोर पृष्ठभूमि से आते हैं. प्रेम के पिता जीतन मांझी, दिहाड़ी मजदूर हैं. महादलित समुदाय से आते हैं. प्रेम अपने परिवार से कॉलेज जाने वाले पहले सदस्य होंगे. प्रेम ने शोषित समाधान केंद्र से इस साल 12वीं की परीक्षा दी है. लाफायेट कॉलेज में प्रेम मैकेनिकल इंजीनियरिंग (Mechanical Engineering) की पढ़ाई करेंगे. इस स्कॉलरशिप के अंतर्गत लाफायेट कॉलेज, प्रेम की पढ़ाई और बाकी खर्चे उठाएगी. इसमें ट्यूशन, हॉस्टल, किताबें, हेल्थ इंश्योरेंस आदि शामिल है. लल्लनटॉप से बात करते हुए प्रेम ने बताया, 

मैंने 14 साल की उम्र में डेक्स्टेरिटी ग्लोबल नाम का संस्थान जॉइन किया था. मुझे डेक्स्टेरिटी द्वारा प्रशिक्षित किया गया है. ये एक राष्ट्रीय संगठन है, जो शिक्षा में अवसरों और ट्रेनिंग के माध्यम से भारत और विश्व के लिए नेतृत्व की अगली पीढ़ी तैयार करने में जुटा है. इसमें हमें कई कोर्स की तैयारी कराई जाती है. साथ ही ये भी बताया जाता है कि हमारी एजुकेशन क्यों जरूरी है और इससे हमारा क्या फायदा होगा.

 संगठन से जुड़े छात्र फेलोशिप डेवलपमेंट प्रोग्राम में अप्लाई करते हैं और उसमें कॉलेज चुनना होता है. मैंने काफी रिसर्च करके 20 कॉलेज चुनी थी जिनमें अच्छी पढ़ाई होती है. आज ये मुकाम आया है कि मुझे ये सफलता मिली है. अब मैं अपनी पढ़ाई पूरी करके देश के लिए काम करना चाहता हूं.

Advertisement

प्रेम ने 20 कॉलेजेस के लिए अप्लाई किया था. जिसमें से 2 में उनका सेलेक्शन हुआ. जिसमें लाफायेट ने उन्हें पढ़ाई के साथ-साथ स्कॉलरशिप के लिए भी चुना. स्कॉलरशिप के रूप में प्रेम को 4 साल तक 29, 055 डॉलर की मार्क़िज स्कॉलरशिप और 43,879 डॉलर की लाफायेट कॉलेज ग्रांट हर साल मिलेगी. 

लाफायेट कॉलेज अमेरिका के पेंसिल्वेनिया प्रांत में स्थित है. इसकी स्थापना मार्च 1826 में हुई थी. इसे अमेरिका के 'हिडन आईवी' कॉलेजों की श्रेणी में गिना जाता है. लाफायेट के अनुसार यह स्कॉलरशिप उन चुनिंदा छात्रों को प्रदान की जाती है जिनमें दुनिया की कठिन से कठिन समस्याओं का समाधान निकालने के लिए आंतरिक प्रेरणा एवं प्रतिबद्धता हो.

Advertisement

Advertisement