The Lallantop
Logo

खर्चा-पानी: IPOs 2022 में भी पिछले साल की तरह पैसे बरसाएंगे?

बेरोजगारी दर 4 महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंची.

Advertisement

दी लल्लनटॉप का डेली इकोनॉमिक शो– खर्चा-पानी. इसमें हम बात करते हैं रोज़ की आर्थिक सुर्ख़ियों की जिसमें हमारा साथ देते हैं बिजनेस टुडे के मैनेजिंग एडिटर सिद्धार्थ जाराबी. आज हमने इन मुद्दों पर चर्चा की-

Advertisement

1. 2021 की पहली तिमाही में 23 कंपनियां हैं जो पब्लिक इश्यू के लिए आ रही हैं. इस पब्लिक इश्यू का बड़ा हिस्सा टेक्नोलॉजी से चलने वाली कंपनियों का है.

Advertisement

2. CMIE ने सोमवार को बेरोजगारी के आंकड़े जारी किए. बेरोजगारी दर 4 महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंची. दिसंबर में बेरोजगारी दर 7.9% है.

Advertisement