The Lallantop
Logo

SEBI कर रही है Hindenburg की जांच, क्या बड़ा खुलासा होने वाला है?

SEBI को ऐसा क्या मिला जो हिंडनबर्ग की जांच शुरू कर दी?

SEBI 'शॉर्ट-सेलिंग' नियमों के संभावित उल्लंघन के लिए रिसर्च फर्म हिंडनबर्ग (Adani Hindenburg Row) की जांच कर रही है. यह जानकारी तब आई है जब हाल ही में SEBI ने सुप्रीम कोर्ट से अडानी मामले की जांच के लिए 6 महीने का अतिरिक्त समय मांगा था. SEBI ने सुप्रीम कोर्ट में कहा था कि इस मामले में कई जटिल पहलुओं की जांच होनी है, जिसमें समय लगेगा.