आज के खर्चा पानी में बात करेंगेः
1-वियतनाम ने भारत के साथ व्यापार बढ़ाने के लिए फ्री ट्रेड एग्रीमेंट की वकालत क्यों की है?
2-वियतनाम के प्रधानमंत्री फाम मिन्ह चिन्ह भारत क्यों आए हैं?
3-वियतनाम ने भारत के साथ दो हजार साल पुरानी दोस्ती का हवाला क्यों दिया है?
4-भारत और वियतनाम के बीच किन चीजों का व्यापार होता है?
5-वियतनाम से मुफ्त व्यापार समझौते भारत को क्या फायदा होगा?
6-भारत का वियतनाम में कितना निवेश है?
7-वियतनाम का भारत में कितना निवेश है?
खर्चा पानीः वियतनाम के साथ मुक्त व्यापार समझौता भारी पड़ेगा?
वियतनाम के प्रधानमंत्री फाम मिन्ह चिन्ह ने भारत के साथ आर्थिक सहयोग बढ़ाने के लिए फ्री ट्रेड एग्रीमेंट की संभावना तलाशने की बात कही है. भारत के पास आईटी सेवाओं, फार्मा और तेल एवं गैस के क्षेत्र में विशेषज्ञता है. अगर दोनों देशों के बीच ये समझौता होता है तो भारत वियतनाम के साथ व्यापार और बढ़ाकर फायदा उठा सकता है. विस्तार से जानने के लिए देखिए ये वीडियोः
Advertisement
Add Lallantop as a Trusted Source

Advertisement
Advertisement