7 सितंबर को गुरुग्राम पुलिस ने 77 लाख रुपये की धोखाधड़ी के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया. उस व्यक्ति पर आरोप था कि उसने पीड़ित महिला को शेयर मार्केट में निवेश के बदले रिटर्न का झांसा देकर ये पैसे ठगे. फिर नोएडा में 9 सितंबर को साइबर ठगों ने शेयर मार्केट में रिटर्न के नाम पर दो लोगों से 1 करोड़ 40 लाख रुपये ठग लिए. फिर इसके बाद असम में डीबी स्टॉक ब्रोकिंग कंपनी का डायरेक्टर दीपांकर बर्मन फरार हो गया. ऐसे कई मामले सामने आए जिसमें शेयर मार्केट में रिटर्न का लालच देकर लोगों से पैसे ठगे गए. तो इस वीडियो में जानते हैं कि असम का शेयर मार्केट स्कैम क्या है जिसकी कीमत 2200 करोड़ बताई जा रही है और कौन है बिशाल फुकन जिसपर फ्रॉड के आरोप लगे हैं. पूरी ख़बर जानने के लिए देखें, खर्चा पानी का ये एपिसोड.
खर्चा-पानी: कौन है Bishal Phukan जिसपर अरबों के फ्रॉड का आरोप है ?
Assam में DB Stock Broking कंपनी का डायरेक्टर Deepankar Barman फरार हो गया. ऐसे कई मामले सामने आए जिसमें Share Market Return का लालच देकर लोगों से पैसे ठगे गए.
Advertisement
Add Lallantop as a Trusted Source

Advertisement
Advertisement