The Lallantop
Logo

खर्चा पानी: अमेजॉन की फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम पर RBI क्या कदम उठा सकता है?

अमेजॉन और गूगल पे FD पर बैंकों से ज्यादा रिटर्न दे रहे हैं.

Advertisement

दी लल्लनटॉप का डेली इकोनॉमिक शो– खर्चा-पानी. इसमें हम बात करते हैं रोज़ की आर्थिक सुर्ख़ियों की जिसमें हमारा साथ देते हैं इंडिया टुडे के इकोनॉमिक एक्सपर्ट अंशुमान तिवारी. आज के एपिसोड में हमने तीन मुद्दों पर बात की. पहले सैग्मेंट में हमने अमेजॉन पे पर 60 महीने तक के फिक्स्ड डिपॉजिट के ऑप्शन पर बात की. दूसरे सैग्मेंट में हमने सेबी के लघु व्यापार निपटान चक्र को एक दिन तक कम करने के फैसले पर चर्चा की. तीसरे सैग्मेंट में यूको बैंक को तत्काल सुधारात्मक कार्रवाई ढांचे से हटाने के RBI के फैसले पर बात की

Advertisement

Advertisement
Advertisement