The Lallantop

धड़ाम हुआ शेयर बाजार, भारत-पाकिस्तान तनाव के बाद Sensex, Nifty सब लाल-लाल

Stock Market Update: सेंसेक्स 1366 पॉइंट्स गिरकर 78,968 के लेवल पर खुला. NSE का बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी में 338 पॉइंट्स की गिरावट के साथ 23,935 पर खुला.

Advertisement
post-main-image
निफ्टी और सेंसेक्स में शुक्रवार को भी दिखी गिरावट. (फाइल फोटो)

भारत पाकिस्तान तनाव (India-Pakistan Tensions) के बीच शेयर मार्केट (Stock Market Impact) ने भी गोता लगाया है. हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार 9 मई को भी मार्केट में गिरावट दर्ज हुई. सेंसेक्स (BSE Sensex) और निफ्टी (Nifty50) दोनों रेड ज़ोन में खुले. निफ्टी 24,000 पॉइंट्स के नीचे कारोबार करता दिखा. वहीं सेंसेक्स खुलने के बाद 500 पॉइंट्स तक गिरा.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

शुक्रवार 9 मई को BSE का बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स 1367 पॉइंट्स गिरकर 78,968 के लेवल पर खुला था. फिलहाल 700 अंक (0.85%) गिरकर 79,650 के आसपास कारोबार कर रहा है. वहीं, NSE का बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी में 338 पॉइंट्स की गिरावट के साथ 23,935 पर खुला था. यह भी फिलहाल 224 (0.92%) पॉइंट्स की गिरावट के साथ 24,045 पर ट्रेड कर रहा है.

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 25 में गिरावट है. पावर ग्रिड, टाटा स्टील, ICICI बैंक सहित 12 शेयर्स दो फीसदी तक गिरे हैं. लेकिन टाइटन, लार्सन ऐंड टुब्रो और टाटा मोटर्स के शेयर में चार फीसदी तक की तेज़ी है.

Advertisement

उधर, निफ्टी के 50 शेयरों में से 45 में गिरावट है. रियल्टी सेक्टर 1.98 फीसदी, फाइनेंशियल सर्विसेज़ 1.21 फीसदी, ऑयल ऐंड गैस 1 फीसदी, प्राइवेट बैंक 0.9 फीसदी, IT 0.89 फीसदी और मेटल 0.82 फीसदी गिरकर कारोबार कर रहे हैं. सरकारी बैंक और कंज्य़ूमर ड्यूरेबल्स में मामूली बढ़ोतरी है. 

एक दिन पहले गुरुवार 8 मई को भी भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच भारतीय शेयर बाज़ार लाल निशान पर बंद हुए थे. सेंसेक्स 412 पॉइंट्स गिरकर 80,335 के स्तर पर बंद हुआ था. निफ्टी 141 पॉइंट्स नीचे 24,274 पर बंद हुआ था.

विदेशी बाज़ारों का हाल

एशियाई शेयर बाज़ारों की बात करें तो यहां तेज़ी देखी गई है. जापान का निक्की 474 अंक यानी क़रीब 1.28 प्रतिशत की तेज़ी के साथ कारोबार कर रहा है. हॉन्गकॉन्ग का हैंग सेंग इंडेक्स में तेजी है. यह 22,777 पर ट्रेड कर रहा है. 

Advertisement

लेकिन चीन के शंघाई कंपोजिट में हल्की गिरावट दर्ज की गई है. यह 3,343.38 पर कारोबार कर रहा है. अमेरिकी शेयर बाज़ार की बात करें तो डाऊ जोंस 254 पॉइंट (0.62%) चढ़कर 41,368 पर, नैस्डेक कंपोजिट 190 अंक (1.07%) चढ़कर 17,928 पर और S&P 500 इंडेक्स 0.58% चढ़कर बंद हुआ.

वीडियो: खर्चा-पानी: भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध हुआ तो किसे ज्यादा नुकसान होगा?

Advertisement