शार्क टैंक (Shark Tank) का दूसरा सीजन आजकल बहुत चर्चा में है. अपने पिछले संस्करण में शो ने बहुत लोगों का दिल जीता और कई आंत्रप्रेन्योर्स की झोलियां भरीं. शो के इस दूसरे सीजन को प्रमोशन हो रहा है. इसके लिए शो के सारे जज कमीडियन तनमय भट्ट और रोहन जोशी के शो में गए. दोनों ने पूछा कि इस बार शो में क्या अलग होगा? नमिता थापर ने जवाब दिया कि इस बार पहले की तरह टॉक्सिसिटी नहीं होगी.
अशनीर ग्रोवर पर बहुत कुछ बोल गए शार्क टैंक के जज, कहा- "अब लोगों की बेइज्जती नहीं होगी"
अशनीर ग्रोवर शार्क टैंक के दूसरे सीजन का हिस्सा नहीं हैं.

नमिता की इस बात को शो के पहले सीजन के जज अशनीर ग्रोवर से जोड़ा गया. नमिता पहले भी अप्रत्यक्ष तरीके से अशनीर पर कॉमेन्ट कर चुकी हैं. जब ग्रोवर ने शार्क टैंक में वापस ना आने की बात कही थी, तब नमिता ने ट्वीट करते हुए कहा था कि एक इंसान शो को बना या तोड़ नहीं सकता.
तनमय भट्ट और रोहन जोशी के शो पर और भी बातें हुईं. शार्क टैंक सीजन 2 के एक और जज और Shaadi.com के को-फाउंडर अनुपम मित्तल ने कहा कि शो के इस सीजन में फाउंडर्स के सम्मान के साथ कोई समझौता नहीं होगा. उन्होंने कहा कि पिछली बार आंत्रप्रेन्योर्स के साथ बदसलूकी के मामले सामने आए थे, इस बार ये सब नहीं होगा. अनुपम मित्तल की इस बात को भी अशनीर ग्रोवर पर निशाने के तौर पर देखा गया.
दरअसल, पिछले सीजन में अशनीर ग्रोवर पर आरोप लगे थे कि उन्होंने कई आंत्रप्रेन्योर्स के साथ बदसलूकी की. हालांकि, कहा ये भी गया कि दर्शकों ने उनके इस ‘अंदाज’ को काफी पसंद किया. लेकिन शो के दूसरे जजों को उनका ये बर्ताव पसंद नहीं आया था. कई मौकों पर उन्होंने इसका विरोध भी किया था. तनमय भट्ट और रोहन जोशी के साथ जजों ने और भी बातें कीं. इसे उनके यूट्यूब चैनल पर देखा जा सकता है.
(ये स्टोरी हमारे साथ इंटर्नशिप कर रहे विनायक ने लिखी है.)
वीडियो: आपकी पूरी 'डिजिटल कुंडली' गूगल-ऐप्पल के पास है, कच्चा-चिट्ठा यहां जानिए!