The Lallantop

फार्मा सेक्टर पर बिजली की तरह गिरे ट्रंप, इन्वेस्टर्स के 3 लाख करोड़ 'स्वाहा' हो गए

डॉनल्ड ट्रंप के फॉर्मा सेक्टर में टैरिफ लगाने के एलान के बाद शेयर बाजार में भूचाल आ गया है. कई फॉर्मा कंपनियों के स्टॉक तेजी से नीचे गिर गए हैं. शुक्रवार को सेंसेक्स 412 और निफ्टी 115 अंक नीचे चला गया है.

Advertisement
post-main-image
ट्रंप ने फॉर्मा सेक्टर पर 100% टैरिफ लगाने का एलान किया है. (Photo: ITG)

अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के टैरिफ ने एक बार फिर भारतीय शेयर बाजार को हिला दिया है. इस बार ट्रंप के निशाने पर फॉर्मा सेक्टर आया. बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति ने गुरुवार देर रात ब्रांडेड दवाओं के इम्पोर्ट पर 100% टैरिफ लगाने का एलान किया. ट्रंप के इस एलान के बाद शुक्रवार को बाजार खुलते ही फॉर्मा सेक्टर के स्टॉक तेजी से गिरने लगे.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
टूटे सेंसेक्स और निफ्टी 

एक्स्पर्ट्स का अनुमान है कि अमेरिकी टैरिफ से भारतीय फॉर्मा सेक्टर को काफी नुकसान हो सकता है. शेयर बाजार के ट्रेंड भी इसी ओर इशारा कर कर रहे हैं. शुक्रवार को सेंसेक्स 412.67 अंक गिरकर 80,747.01 पर पहुंच गया. वहीं निफ्टी भी 115 अंको की गिरावट के साथ 24,776 अंक पर ट्रेड कर रहा है. फॉर्मा सेक्टर की कई कंपनियों के स्टॉक भी धड़ाम हो गए.

trump tarrif on pharma
ट्रंप ने फॉर्मा सेक्टर पर 100% टैरिफ लगाने का एलान किया है. (Photo: Truth Social)
तेजी से गिरे फॉर्मा कंपनियों के स्टाक 

आजतक की रिपोर्ट के अनुसार बाजार खुलने पर Arvindo Pharma का स्टॉक 1.91% गिरकर 1,076 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. Lupin का शेयर 3% की गिरावट के साथ 1918.60 रुपये पर पहुंच गया. वहीं सन फॉर्मा का शेयर 3.8% टूटकर 1580 पर पहुंच गया. इसके अलावा Cipla का शेयर 2%, Strides Pharma Science का 6%, नैट्को फॉर्मा का 5%, बॉयोकॉन का 4%, ग्लैनफार्मा का 3.7%, डिविलैब का 3%, IPCA लैब का 2.5% और Zydus life का शेयर 2 % तक नीचे आ गया. मैनकाइंड फॉर्मा का शेयर भी 3.30% तक टूट गया.

Advertisement
सन फॉर्मा का सबसे अधिक नुकसान

Bombay Stock Exchange (BSE) के टॉप 30 शेयरों में सन फॉर्मा के शेयर ने सबसे अधिक 3.8% की गिरावट दर्ज की. पूरे फॉर्मा सेक्टर की बात करें तो यह लगभग 1.80% तक नीचे जा चुका है. ट्रंप द्वारा H-1B वीजा की फीस बढ़ाने के बाद IT और हेल्थकेयर सेक्टर पहले से ही 1.30% और 1.50% तक नीचे जा चुका है.

यह भी पढ़ें- अब दवाओं, ट्रकों और फर्नीचर पर भी... ट्रंप ने ऐसा फैसला लिया दुनिया माथा पकड़ लेगी

निवेशकों को तगड़ा नुकसान

रिपोर्ट के अनुसार BSE का कुल मार्केट कैप गुरुवार को 457 लाख था, जो शुक्रवार को घटकर 454 लाख करोड़ पर आ गया. इससे निवेशकों को तकरीबन 3 लाख करोड़ का नुकसान हुआ है. BSE के 3073 शेयरों में 2062 शेयर नीचे जा चुके हैं. केवल 64 शेयरों में कुछ ग्रोथ देखी गई है. कुल मिलाकर ट्रंप के फैसलों ने भारतीय शेयर मार्केट में अफरा-तफरी मचा रखी है.

Advertisement

वीडियो: आखिर राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने H1B US visa वाला फैसला क्यों लिया? शेयर मार्केट पर क्या असर होगा?

Advertisement