नौकरीशुदा लोगों की सैलरी का एक हिस्सा हर महीने एंप्लॉयी प्रोविडेंट फंड (EPF) में जाता है. हर एंप्लॉयी को उसके EPF खाते का एक कोड मिलता है, जिसे यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) भी कहते हैं. इसे देने का एक ही मकसद होता है. नौकरी बदलने के साथ नई सैलरी से पीएफ योगदान एक ही खाते में होता रहे. लेकिन आजकल EPFO के पास एक ही एंप्लॉयी के नाम पर एक से ज्यादा UAN नंबर अलॉट होने की शिकायतें आ रही हैं.
PF का पैसा नहीं मिलेगा अगर UAN नंबर एक से ज्यादा हैं, सब ठीक करने का तरीका जानें
ऐसे एंप्लॉयी जिनके नाम पर एक से ज्यादा UAN चल रहे हैं उन्हें तत्काल इसकी जानकारी नई कंपनी को देनी चाहिए.

ऐसा अक्सर तब होता है जब एंप्लॉयी अपनी नौकरी बदलता है और नई कंपनी को पुराने UAN की जानकारी नहीं देता है. ऐसे में नई कंपनी EPF योगदान के लिए पुराने खाते को बरकरार रखने की बजाय नया खाता खोल देती है. चूंकि, हर EPF खाते के नाम पर एक नया UAN मिलता है. इसलिए जितने EPF खाते खुलेंगे उतने ही UAN नंबर एंप्लॉयी के नाम पर दिखेंगे.
एक से ज्यादा UAN होना EPF के नियमों के खिलाफ है. इसलिए ऐसे एंप्लॉयी जिनके नाम पर एक से ज्यादा UAN चल रहे हैं उन्हें तत्काल इसकी जानकारी नई कंपनी को देनी चाहिए. या फिर EPFO को मेल या लेटर लिखकर पुराने EPF बंद कराने का आवेदन दे सकते हैं. आइए जानते हैं EPF सदस्य पुराने UAN को बंद या मर्ज कैसे करा सकते हैं. फिलहाल ऐसा करने के दो तरीके हैंः
पहला तरीका
-अगर आपके पास एक से ज्यादा UAN हैं तो सबसे पहले अपनी नई कंपनी को इसकी जानकारी दें.
-आप uanepf@epfindia.gov.in को मेल लिखते हुए नए और पुराने सभी UAN की जानकारी दे सकते हैं.
-इस मसले को सुलझाने के लिए EPFO एक वेरिफिकेशन प्रक्रिया शुरू करेगा.
-जांच में EPFO को अगर आपके नाम पर एक से ज्यादा UAN चालू मिलते हैं तो वह पुराने UAN को बंद कर देगी और मौजूदा UAN को चालू रखा जाएगा.
-पुराने सभी UAN से जुड़े EPF खाते को मौजूदा EPF खाते में ट्रांसफर करने के लिए क्लेम जमा करना होगा.
हालांकि, इस प्रक्रिया के तहत शिकायतों के निपटारे की दर काफी कम है. लोगों को सहूलियत देने के लिए EPFO ने एक और तरीका पेश किया है जिसके जरिए लोग बिना भागदौड़ के पुराने UAN को बंद कर नए में ट्रांसफर किया जा सकता है.
ये है दूसरा तरीका
-EPF सदस्य पुराने सभी UAN के अंतर्गत जमा रकम को नए UAN में ट्रांसफर करने के लिए EPFO को आवेदन दे सकते हैं.
-EPF ट्रांसफर का आवेदन मिलते ही सिस्टम अपने आप मेंबर के नाम पर एक से ज्यादा UAN को पहचान लेता है.
-जैसे ही सिस्टम को पता चलता है कि आपके नाम पर एक से ज्यादा UAN हैं सिस्टम अपने आप पुराने UAN डिएक्टिवेट कर देता है. EPF खाताधारक को पुराने UAN बंद होने की सूचना मैसेज के जरिए मिल जाएगी.
-अगर EPF सदस्य ने नया UAN चालू नहीं किया है तो उनके पास नए UAN को एक्टिवेट करने का मैसेज आएगा.
वीडियो: खर्चा पानी: एक और एयरलाइंस बंद होने वाली है!