सोने की कीमतों ने सोमवार को नया इतिहास रच दिया. सोमवार 22 दिसंबर को इंटरेनशनल मार्केट में सोने का भाव करीब डेढ़ परसेंट उछलकर 4,400 डॉलर प्रति औंस के पार पहुंच गया. इसी तरह चांदी का भाव भी 3.3% की जोरदार तेजी के साथ पहली बार 69.44 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया. इंटरनेशनल मार्केट में इस साल सोने के दाम 67% चढ़े हैं. साल 1979 के बाद सोने और चांदी के भाव एक साल में पहली बार इतने उछले हैं. चांदी ने भी रिटर्न के मामले में सोने का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है. इंटरनेशनल मार्केट में चांदी इस साल 138% उछली है.
सोने ने इतिहास रचा, इंटरनेशनल मार्केट में पहली बार भाव 4,400 डॉलर के पार, आगे तेजी या मंदी?
इंटनेशनल मार्केट में आई जोरदार तेजी के साथ भारत में भी सोने चांदी के दाम आलटाइम हाई पर पहुंच गए हैं.
.webp?width=360)

इंटनेशनल मार्केट में आई जोरदार तेजी के साथ भारत में भी सोने चांदी के दाम आलटाइम हाई पर पहुंच गए हैं. न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुबाबिक मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर फरवरी डिलीवरी वाला सोने का वायदा भाव 0.77% की तेजी के साथ 1 लाख 35 हजार 224 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गए. इसी तरह मार्च डिलीवरी वाली चांदी का वायदा भाव 2.39% बढ़कर 2 लाख 13 हजार 412 प्रति किलो पर कारोबार पर पहुंच गया.
सोने-चांदी में तेजी के 5 बड़े कारणअमेरिका में ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद
अमेरिका के केन्द्रीय बैंक फेडरल रिजर्व की तरफ से ब्याज दरों में और कटौकी की संभावना के चलते डॉलर कमजोर हुआ है. इस वजह से सोने-चांदी जैसी कीमती धातुएं इन्वेस्टमेंट के लिए अच्छी मानी जा रही है. जानकारों का कहना है कि फेडरल रिजर्व साल 2026 में ब्याज दरों में दो बार और कटौती कर सकता है. हाल ही में फेड ने अपनी ब्याज दरों में 25 बेसिस पॉइंट्स की कटौती की थी.लाइव मिंट में छपी एक रिपोर्ट में ब्रोकरेज फर्म रिलायंस सिक्योरिटीज के सीनियर रिसर्च एनालिस्ट जिगर त्रिवेदी ने कहा , " अमेरिका में ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद से सोने के दाम चढ़े हैं."
सोने की सुरक्षित निवेश मांग में इजाफा
सोने की कीमतों में तेजी का एक बड़ा कारण ये है कि इनकी सुरक्षित निवेश मांग बढ़ी है क्योंकि जियो पॉलिटिकल टेंशन बढ़ रही है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अमेरिका इस महीने दो टैंकरों को जब्त करने के बाद वेनेजुएला के पास एक और जहाज पर नजर रख रहा है. वहीं दूसरी ओर, यूक्रेन ने भूमध्य सागर में पहली बार एक रूसी टैंकर पर हमला किया है. इन वजहों से सोने की सुरक्षित निवेश मांग बढ़ी है. बता दें कि दुनिया के किसी भी हिस्से में तनाव बढ़ता है सोने-चांदी की मांग की निवेश मांग बढ़ जाती है.
इसे भी पढ़ें: अडानी ग्रुप के पास भारत के अभी आठ एयरपोर्ट्स, जल्द ही 11 और मिल सकते हैं
केंद्रीय बैंकों की लगातार खरीदारी
कई देशों के केंद्रीय बैंक अपने विदेशी मुद्रा भंडार में सोने की खरीद बढ़ा रहे हैं. जानकारों का कहना है कि केंद्रीय बैंकों की तरफ से लगातार सोना खरीदने और भारत के पेंशन फंडों की तरफ सोने की खरीद बढ़ने से साल 2026 में सोने की कीमतों में तेजी दिख सकती है. ब्रोकरेज फर्म प्रभुदास लीलाधर (पीएल कैपिटल) की मार्केट आउटलुक रिपोर्ट के अनुसार, जुलाई-सितंबर तिमाही में वैश्विक सोने की मांग रिकॉर्ड 1,313 टन तक पहुंच गई.
चांदी की औद्योगिक मांग बढ़ी
औद्योगिक मांग बढ़ने से चांदी में उछाल देखने को मिल रहा है खासतौर से सोलर एनर्जी , ईवी, पावर ग्रिड इंफ्रास्ट्रक्चर और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से जुड़ी तकनीकों में चांदी का इस्तेमाल बढ़ा है. इसके अलावा साल 2026 से चीन की तरफ से चांदी के निर्यात पर संभावित रोक की खबरों ने भी चांदी को हवा दी है. 2026 से चीन द्वारा चांदी के निर्यात पर पाबंदी लगाने की योजनाओं की खबरों ने इस तेजी को और बल दिया है. यह कदम एक अहम आपूर्ति स्रोत को बाधित कर सकता है और वैश्विक बाजार पर दबाव को और बढ़ा सकता है.”
कमजोर डॉलर और बॉन्ड यील्ड में गिरावट
डॉलर इंडेक्स और अमेरिकी बॉन्ड यील्ड में नरमी आने से से भी सोने-चांदी की कीमतों को सपोर्ट मिल रहा है. इसके अलावा गोल्ड ईटीएफ में निवेश बढ़ा है. वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल के आंकड़ों के अनुसार, सोने समर्थित एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड (ईटीएफ) में लगातार 5 हफ्तों से निवेश बढ़ रहा है .
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटी रिसर्च) मानव मोदी का कहना है कि शार्ट टर्म में सोने की कीमतें 1 लाख 38 हजार रुपये प्रति दस ग्राम से 1 लाख 40 हजार रुपये प्रति दस ग्राम तक जा सकते हैं. वहीं, वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल (WGC) ने अपनी रिपोर्ट ‘गोल्ड आउटलुक 2026’ में कहा है कि सोने में आगे भी जोरदार तेजी जारी रह सकती है. वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल का मानना है कि साल 2026 में सोने की कीमतें मौजूदा स्तरों से 15-30% तक और बढ़ सकती हैं. इस तरह से वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल का अधिकतम 30 परसेंट तेजी वाला अनुमान माना जाये तो अगले साल के आखिर तक भारत में सोने के दाम 1 लाख 68 हजार रुपये प्रति दस ग्राम तक पहुंच सकते हैं.
वीडियो: महंगा होगा रेल का सफर, सरकार ने बढ़ाए ट्रेन टिकट के दाम











.webp)
.webp)
.webp)
.webp)

.webp)



