The Lallantop

'BharatPe' वाले अशनीर ग्रोवर ने शुरू किया नया स्टार्ट अप, बर्थडे पर ही बता दिया था नाम

अशनीर और उनकी पत्नी को भारत पे से निकाल दिया गया था.

Advertisement
post-main-image
अशनीर ग्रोवर (आजतक)

'शार्क टैंक' शो के जरिये चर्चा में आए 'भारत पे' के को-फाउंडर अशनीर ग्रोवर अपना नया स्टार्ट अप लेकर आ गए हैं. उनकी इस कंपनी का नाम है ‘थर्ड यूनिकॉर्न’. अशनीर ने इस कंपनी की स्थापना 6 जुलाई, 2022 को की. इसके बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में खुद अशनीर ग्रोवर के अलावा उनकी पत्नी माधुरी जैन भी हैं. इसके अलावा कंपनी का कोई और निदेशक नहीं है. अशनीर की ये कंपनी क्या काम करेगी इस बारे में अब तक कुछ साफ नहीं हो सका है.

Advertisement

मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि अशनीर की थर्ड यूनिकॉर्न का ऑथराइज़्ड शेयर कैपिटल 20 लाख रुपये है, जबकि पेड-अप कैपिटल 10 लाख रुपये है. अशनीर ने हाल ही में अपनी नई कंपनी लॉन्च करने के संकेत भी दिए थे. 14 जून को अपने जन्मदिन पर उन्होंने इस बारे में ट्वीट किया था. इसमें उन्होंने बातों-बातों में थर्ड यूनिकॉर्न का भी जिक्र कर दिया था.

अशनीर ने कहा था,

Advertisement

आज मैं 40 साल का हो गया हूं. कुछ लोग कहेंगे कि मैंने एक पूरी जिंदगी जी ली है और ज्यादा से ज्यादा चीजों को अनुभव किया है. आने वाली पीढ़ियों के लिए बहुत कुछ किया है. लेकिन मेरे लिए यह अभी भी अधूरा काम है. अब एक और सेक्टर में कुछ नया करने का समय है. एक थर्ड यूनिकॉर्न का समय आ गया गया है.

भारत पे से निकाले गए थे अशनीर 

अशनीर ग्रोवर और उनकी पत्नी को कुछ महीने पहले ही भारत पे से निकाला गया था. कंपनी के बोर्ड ने अशनीर और माधुरी पर आरोप लगाए थे कि इन्होंने फंड का दुरुपयोग किया है. कंपनी के पैसों से हेर फेर के आरोपों में पहले माधुरी को निकाला गया और उसके बाद अशनीर को भी. 

अशनीर भारत पे के को-फाउंडर थे. जब उन्हें कंपनी ने बाहर निकाला तब वो मैनेजिंग डायरेक्टर के पद पर थे, जबकि माधुरी कंट्रोल्स यूनिट की हेड थीं.

Advertisement

वित्त मामलों की कैबिनेट कमेटी ने भारत पेट्रोलियम समेत 5 पीएसयू बेचने को मंजूरी दी

Advertisement