The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Business
  • EPACK DUARABLE LIMITED (EPACK): second largest Room Air Conditioner (RAC) Original Design Manufacturer (ODM) in India

ठंडी हवा का कारोबार करने वाली इस कंपनी के शेयर आपकी जेब गरम कर देंगे

स्टॉक की टॉक में बात करेंगे EPACK DUARABLE LIMITED (EPACK) की जो Room Air Conditioner (RAC) में देश की दूसरी सबसे बड़ी Original Design Manufacturer (ODM) है.

Advertisement
EPACK DUARABLE LIMITED (EPACK)
EPACK DUARABLE LIMITED (EPACK)
pic
सूर्यकांत मिश्रा
25 अगस्त 2025 (Published: 01:59 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

क्या आपने पेप्सी का नाम सुना है. पता है-पता है, आप कहोगे कि क्या ही सवाल है. किसने नहीं सुना है. मगर क्या आपने Varun Beverages का नाम सुना है. शायद नहीं. ऐसे ही आपने ऐप्पल का नाम सुना होगा मगर Foxconn नाम से शायद परिचय नहीं होगा. देश की तमाम कार कंपनियों के नाम आपने सुने होंगे मगर Uno Minda का नाम नहीं सुना होगा. दरअसल ये तीनों कंपनियां और इस जैसी कई और कंपनियां बड़ी-बड़ी कंपनियों की बैक बोन हैं. जैसे Varun Beverages पेप्सी के लिए बोतल बनाती है तो Foxconn का काम आईफोन बनाना है.

ऐसी ही एक कंपनी के बारे में आज हम बात करेंगे जो पर्दे के पीछे रहकर बढ़िया काम कर रही है. स्टॉक की टॉक में बात करेंगे EPACK DUARABLE LIMITED (EPACK) की जो Room Air Conditioner (RAC) में देश की दूसरी सबसे बड़ी Original Design Manufacturer (ODM) है.

EPACK DUARABLE LIMITED (EPACK)

3482 करोड़ रुपये के मार्केट कैप वाली EPACK NSE: (EPACK), BSE : (544095) के पोर्टफोलियो में रूम एयर कंडीशनर के साथ Small Domestic Appliances (SDAs) भी शामिल हैं. उदाहरण के लिए INDUCTION COOKTOP​ और AIR FRYER. कंपनी Hisense के साथ साझेदारी करके विदेशों में भी अपने पैर पसार रही है. कंपनी इस साझेदारी की मदद से अगले 5 साल में 1 बिलियन डॉलर 8700 करोड़ के कारोबार की उम्मीद कर रही है.

EPACK ने Ram Ratna के साथ मिलकर भी एक जॉइन्ट वेंचर बनाया है जो BLDC motors का उत्पादन करेगा. कंपनी Panasonic और Daikin जैसी कंपनियों के साथ भी अपना बिजनेस बढ़ाने वाली है.

हमारे एक्सपर्ट क्लाइम्ब कैपिटल वित्तीय वर्ष 2026 में कंपनी का कारोबार 3000 करोड़ तक पहुंचने की उम्मीद कर रहे हैं. वित्तीय वर्ष 2027 तक इसके 3800-4000 करोड़ पहुंचने की उम्मीद है. EBITDA भी .230-240 करोड़ रहेगा. वित्तीय वर्ष 2027 में इसके 350-360 तक पहुंच जाने की उम्मीद है. EBITDA मार्जिन मतलब कंपनी की वो कमाई जो ब्याज, टैक्स घटाव (Depreciation) और मूल्यह्रास (Amortization) के पहले होती है. उदाहरण के लिए अगर कंपनी का रेवेन्यू 5 लाख है और EBITDA 1 लाख है तो EBITDA मार्जिन 20 फीसदी हुआ. कंपनी का PAT भी 200 करोड़ प्लस रहने की उम्मीद हमारे एक्सपर्ट कर रहे हैं. PAT यानी सारे खर्चे, टैक्स वगैरा काटकर होने वाला मुनाफा.

ये भी पढ़ें: सीमेंट से सोना बनाने वाली कंपनी! जानिए क्यों STAR CEMENT LIMITED शेयर मार्केट में मुनाफे का सौदा है

शुक्रवार को बाजार बंद होने तक कंपनी का शेयर 385 रुपये पर ट्रेंड कर रहा था. बिना देर किए इन्वेस्ट कर डालिए.

एक्सपर्ट का परिचय: क्लाइम्ब कैपिटल मुंबई स्थित सेबी से पंजीकृत सलाहकार फर्म है. क्लाइम्ब छोटे मार्केट कैप वाले स्टॉक पर फोकस करता है. क्लाइम्ब सही मूल्य पर ऐसे स्टॉक्स खोजने में मदद करता है जिससे ग्राहक लंबे समय तक लगातार रिटर्न कमा सकें. SEBI registration no :- INH000018151

चेतावनी: स्टॉक मार्केट में निवेश की सलाह सभी निवेशकों के लिए उपयुक्त नहीं हो सकती है. इसलिए यदि आपको किसी एक्सपर्ट द्वारा दी गई सलाह पर कोई संदेह है, तो आप किसी स्वतंत्र वित्तीय सलाहकार से जरूर सलाह ले सकते हैं.

वीडियो: ‘विद्रोह में माखन के बर्तन तोड़े...’ CM मोहन यादव ने कृष्ण को ‘माखन चोर’ कहने पर जताई आपत्ति

Advertisement