The Lallantop

अशनीर ग्रोवर ने 8 मिनट में सवा दो करोड़ कमाए थे, क्या किया था?

अशनीर ग्रोवर ने अपनी किताब में सब बताया है.

post-main-image
अशनीर ग्रोवर (फाइल फोटो)

फिनटेक स्टार्टअप ‘भारत पे’ के पूर्व मैनेजिंग डायरेक्टर अशनीर ग्रोवर (Ashneer Grover) ने पिछले साल आये जोमैटो (Zomato) के आईपीओ (IPO) से सिर्फ 8 मिनट में सवा दो करोड़ रुपये कमा लिए थे. रियलटी बिजनेस शो शार्क टैंक इंडिया (Shark Tank India) के पहले सीजन में जज रह चुके ग्रोवर ने कुछ दिन पहले लॉन्च हुई अपनी किताब में इस बात का जिक्र किया है. ग्रोवर की किताब का नाम ‘’दोगलापन'' है. अशनीर ने बताया कि उन्होंने जोमैटो के आईपीओ के लिए 100 करोड़ रुपये का आवेदन किया था और लोग ये सोचकर हैरान थे कि मैंने इतनी मोटी रकम कैसे जुटाई.  

कर्ज लेकर लगाए पैसे

ग्रोवर ने अपनी किताब में कहा है कि जोमैटो के IPO में उन्होंने कर्ज लेकर पैसे लगाए थे. सिर्फ 5 करोड़ रुपये अपनी जेब से निवेश किया था. वहीं, बाकी 95 करोड़ रुपये कोटक वेल्थ से 10 फीसदी सालाना इंटरेस्ट की दर पर एक हफ्ते के लिए कर्ज पर लिए थे. ग्रोवर ने किताब में बताया कि आईपीओ आवेदन के दौरान एक हफ्ते के लिए फंड ब्लॉक हो जाता है . उन्हें इसके लिए 20 लाख रुपये बतौर ब्याज चुकाने पड़े हैं और यह शेयरों को हासिल करने की एक अतिरक्त लागत थी.

दरअसल, पिछले साल आया जोमैटो का आईपीओ बंपर हिट हुआ था. यह 30 गुना ओवरसब्सक्राइब्ड हुआ था. ग्रोवर को 76 रुपये प्रति शेयर के इश्यू प्राइस पर फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म के 3 करोड़ रुपये के शेयर मिले थे. जुलाई 2021 में जोमैटो का शेयर 116 रुपये पर खुला और लिस्टिंग के 8 मिनट के भीतर कंपनी का शेयर 136 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गया था. ग्रोवर ने अपनी किताब में लिखा है, 

“जब तक उन्हें 136 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से शेयर मिले. ब्याज के बाद मेरी प्रति शेयर कुल लागत 82-85 रुपये के बीच पड़ी जिससे मैंने 2.25 करोड़ रुपये से अधिक कमाए.” 

जोमैटो की सफलता के बाद, ग्रोवर ने इसे कार ट्रेड आईपीओ के साथ दोहराने की कोशिश की, लेकिन 25 लाख रुपये का नुकसान हुआ. किताब में उन्होंने लिखा है कि स्टॉक मार्केट पब्लिक इक्विटी पोर्टफोलियो बनाना उनके बस की बात नहीं है. 

वीडियो: खर्चा-पानी: इस महीने 5000 करोड़ रुपये के IPO लांच होगे!