The Lallantop

कौन हैं पी. बी. बालाजी? पहले भारतीय जो बने जगुआर लैंड-रोवर के नए CEO

Who is P B Balaji: टाटा समूह के स्वामित्व वाली जगुआर लैंड रोवर (JLR) के नए चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफिसर पी. बी. बालाजी होंगे. वे अपना पद नवंबर 2025 से संभालेंगे. इस समय कंपनी के सीईओ Adrian Mardell हैं.

Advertisement
post-main-image
पी.बी बालाजी 2017 में टाटा ग्रुप के CFO बने थे.(फोटो-tataconsumer)

टाटा समूह के स्वामित्व वाली जगुआर लैंड रोवर (JLR) के नए चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) पी. बी. बालाजी चुने गए हैं. (Who is P B Balaji) बालाजी पहले भारतीय हैं, जो इस लग्जरी ब्रिटिश कार कंपनी के CEO बने हैं. वे मौजूद CEO एड्रियन मार्डेल (Adrian Mardell) का कार्यकाल पूरा होने के बाद अपनी पोजीशन संभालेंगे. Adrian Mardell तीन साल तक सीईओ और 35 साल तक कंपनी में रहने के बाद रिटायर हो रहे हैं. उनका कार्यकाल नवंबर 2025 तक चलेगा.

Advertisement

4 अगस्त को स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में टाटा ग्रुप ने बालाजी को JLR का CEO बनाने के फैसले का एलान किया. पी.बी बालाजी काफी लंबे समय से टाटा ग्रुप से जुड़े हुए हैं. इस समय वे टाटा ग्रुप के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर CFO हैं. इसके अलावा, बालाजी टाटा ग्रुप की कई कंपनियों के बोर्ड से भी जुड़े हुए हैं. जैसे कि टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स, एयर इंडिया और जगुआर लैंड रोवर ऑटोमोटिव पीएलसी (यूके) टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी. कॉर्पोरेट जगत में उनके पास 3 दशक से ज्यादा का अनुभव है.

2017 में टाटा ग्रुप से जुड़े

पी.बी. बालाजी ने 1991 में IIT मद्रास से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में B.Tech किया था और 1993 में IIM कलकत्ता से मैनेजमेंट में पोस्ट ग्रेजुएशन में डिग्री ली थी. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 1995 में हिंदुस्तान यूनिलीवर के साथ की थी. इस दौरान उन्होंने भारत, सिंगापुर, यूके और स्विट्जरलैंड में सीनियर कॉर्पोरेट फाइनेंस पदों पर काम किया. साल 2017 तक वे हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (CFO) के पद पर बने रहे. फिर कंपनी से अलविदा लेकर बालाजी टाटा ग्रुप में शामिल हो गए.

Advertisement
jaguar
 (फोटो-टाटा ग्रुप)

नवंबर 2017 में, बालाजी को टाटा मोटर्स में ग्रुप चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर बनाया गया. एक महीने बाद यानी 7 दिसंबर 2017 में उन्हें JLR बोर्ड में नॉन-एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर की पोस्ट के लिए नियुक्त किया गया था. देखने वाली बात है कि नवंबर में ही बालाजी, जगुआर लैंड-रोवर ग्रुप के सीईओ भी बनेंगे.

ये भी पढ़ें: ‘The Defender’ इंडिया में अब आधे दाम में मिलेगी?

2008 में टाटा ने बनाई जगुआर लैंड रोवर

2008 में टाटा ग्रुप ने ब्रिटिश लग्जरी कार कंपनी जगुआर लैंड रोवर को फोर्ड मोटर कंपनी से खरीदा था. खैर, इस समय ये ब्रांड भारत में टॉप 3 लग्जरी कार ब्रांड में शामिल है. वहीं, JLR भारत में कई मॉडल की असेंबली करता है. इसमें Range Rover और Range Rover Sport शामिल हैं. ये गाड़ियां पुणे में मैनुफैक्चर होती है. इसी प्लांट में जल्द डिफेंडर भी असेंबल होने लगेगी. बाकी, साल 2026 की शुरुआत तक कंपनी तमिलनाडु में भी अपना प्लांट ओपन करेगी. यहां Range Rover Evoque और Velar SUV को कंप्लीटली नॉक्ड डाउन (CKD) किट से असेंबल किया जाएगा. CKDs का मतलब है जब किसी गाड़ी को बाहर के किसी देश में बनाया जाता है. फिर उसके पार्ट्स को अलग-अलग कर भेजा जाता है. इसके बाद उन पार्ट्स को यहां असेंबल (जोड़ा) किया जाता है.

Advertisement

वीडियो: अश्विन ने मोहम्मद सिराज को बताया मैच विनर, टीम मैनेजमेंट से की ये अपील

Advertisement