The Lallantop

काले रंग के कपड़े पहनने पर कट सकता है आपका चालान, बेंगलुरु के शख्स की आपबीती

ये कोई ख्याल नहीं है. ऐसा वाकई में हुआ है. बंदे ने पहनी थी काले कलर की टी-शर्ट (traffic challan for black t-shirt bengluru) जिसकी वजह से उसका चालान कट गया. बंदे ने आपबीती एक्स पर बताई है. सानु तो ज्यादा ही चिंता हो रखी क्योंकि अपन तो काले के अलावा कछु पहनते ही नहीं. खैर खबर का चालान फाड़ते हैं.

Advertisement
post-main-image
काली टी-शर्ट के चक्कर में चालान

सड़क पर गाड़ी चलाते समय जो आपने नियमों का पालन नहीं किया तो चालान कटना तय है. तयशुदा स्पीड से ऊपर गाड़ी भगाई तो चालान, रेड सिग्नल तोड़ा तो चालान, स्टॉप लाइन पर गाड़ी खड़ी तो चालान, हाई बीम पर गाड़ी चलाई तो चालान. चालान-चालान-चालान. वी ऑल हेट चालान. आजकल तो ट्रैफिक पुलिस नहीं भी तो कैमरे सबको धर लेते हैं. AI का भी इस्तेमाल हो रहा है. ठीक बात है जब गलती की तो भुगतना तो पड़ेगा. मगर क्या कभी कपड़ों के कलर की वजह से चालान (traffic challan for black t-shirt bengluru) हो सकता है क्या? आप कहोगे कहां से आया ये बेहूदा ख्याल.

Advertisement

जनाब ये कोई ख्याल नहीं है. ऐसा वाकई में हुआ है. बंदे ने पहनी थी काले कलर की टी-शर्ट जिसकी वजह से उसका चालान कट गया. बंदे ने आपबीती एक्स पर बताई है. सानु तो ज्यादा ही चिंता हो रखी क्योंकि अपन तो काले के अलावा कछु पहनते ही नहीं. खैर खबर का चालान फाड़ते हैं.

सीटबेल्ट पहनी थी फिर भी चालान

घटना 27 जनवरी 2025 की है और जगह है देश की आईटी सिटी बेंगलुरु. यहां के keshav kislay जो पेशे से इंजीनियर हैं, उनका एक्स पोस्ट देखिए. पोस्ट में बेंगलुरु ट्रैफिक पुलिस को टैग करते हुए उन्होंने लिखा है.

Advertisement
traffic-challan rules
केशव की एक्स पोस्ट 

मुझे हाल ही में सीट बेल्ट न पहनने के लिए चालान मिला, जबकि गाड़ी चलाते समय हमेशा इसे पहना है. आपका कैमरा सिस्टम यह कैसे निर्धारित करता है कि काली टी-शर्ट पहनने वाला कोई व्यक्ति सीट बेल्ट कानून को मान रहा है नहीं?

ये भी पढ़ें: कार की सर्विस पर अनाप-शनाप खर्च नहीं करना पड़ेगा, बस इतना सा काम कर लेना

केशव ने चालान के साथ अपनी कार की फोटो भी लगाई है. रियायतन जैसा होता है वैसा हुआ. मतलब ट्रैफिक पुलिस ने उनको एक ईमेल पर अपनी शिकायत दर्ज करवाने को कहा. केशव ने ये भी लिखा है कि जो नंबर मिले हैं वहां कोई फोन नहीं उठाता. खैर जे तो हुई घटना. अब जानते हैं के हुआ क्या है.

Advertisement

मनीकंट्रोल की खबर के मुताबिक सड़कों पर लगे कैमरे सीट बेल्ट और काले रंग के कपड़ों के बीच फर्क नहीं कर पाते हैं. इस केस में भी यही हुआ है क्योंकि चालान ऑटोमेटिक प्रोसेस से कटा था. मतलब पुलिस वाले भइया होते तो दिक्कत नहीं होती. मतलब कैमरे से लेकर इसके AI सिस्टम को अपडेट होने की जरूरत है. वैसे केशव भाई बच गए हैं. सोशल मीडिया में मामला आने एक बाद और पुलिस को पूरे डिटेल्स मिलने के बाद उनका चालान निरस्त हो गया है.

तकनीक के कई अच्छे पहलुओं के बीच एक झोल भी पता चला.  

वीडियो: ये हैं 2024 का बेस्ट स्मार्टफोन्स, क्या इस लिस्ट में आपका फोन भी शामिल है?

Advertisement