1991 में लॉन्च हुई ऑफ रोडिंग बीस्ट Tata Sierra का मॉडर्न वर्जन आखिरकर कई सारे टीजर्स के बाद लॉन्च हो गया है. इसे 11 लाख 49 हजार रुपये के इंट्रोडक्टरी प्राइस (एक्स शोरूम) के साथ पेश किया गया है. यानी बाद में इसकी कीमत में बदलाव हो सकता है. ये गाड़ी पेट्रोल और डीजल वर्जन में अवेलेबल होगी. Sierra की बुकिंग 16 दिसंबर से चालू होगी. 15 जनवरी, 2026 से डिलीवरी शुरू हो जाएगी.
Tata Sierra लॉन्च, 11.49 लाख रुपये खर्च करके कस्टमर को क्या-क्या फीचर मिलेंगे?
2003 में Tata Sierra की सेल बंद कर दी गई थी. लेकिन इसके फैन्स को आज तक इसकी वापसी का इंतजार था. उनका सब्र अब खुशी के साथ खत्म होने जा रहा है. ये SUV फिर से सड़क पर धूम मचाने आ रही है. कंपनी ने Sierra को 3 पावर इंजन के साथ मार्केट में उतारा है.


2003 में Tata Sierra की सेल बंद कर दी गई थी. लेकिन इसके फैन्स को आज तक इसकी वापसी का इंतजार था. उनका सब्र अब खुशी के साथ खत्म होने जा रहा है. ये SUV फिर से सड़क पर धूम मचाने आ रही है. कंपनी ने Sierra को 3 पावर इंजन के साथ मार्केट में उतारा है. ये हैं-
| इंजन | bhp | Nm | गियरबॉक्स |
| 1.5 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन | 106 bhp की ताकत | 140Nm का टॉर्क | 6 स्पीड मैनुअल, 7 DCA |
| 1.5 लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन | 160 की ताकत | 255Nm का टॉर्क | सिर्फ 6 स्पीड ऑटोमेटिक |
| 1.5 लीटर डीजल इंजन | 118 की ताकत | 260-280Nm का टॉर्क | 6 स्पीड मैनुअल, 6 स्पीड ऑटोमेटिक |
कंपनी ने इस SUV को फ्रंट व्हील ड्राइव (FWD) के साथ लॉन्च किया है. ये दिलचस्प है कि जिस सिएरा ने लोगों को ऑफ रोडिंग (4wd) से रूबरू कराया, वही ड्राइवट्रेन इसमें मिसिंग है.
Tata Sierra को मॉडर्न लुक देने के लिए कंपनी ने इसके फीचर्स पर काफी काम किया है. SUV के इंटीरियर में हल्के रंग का इस्तेमाल किया गया है. एंटरटेनमेंट के लिए इसमें ट्रिपल स्क्रीन दी गई है. एक इंफोटेनमेंट के लिए, दूसरी ड्राइवर इंस्ट्रूमेंटेशन के लिए, और तीसरी स्क्रीन को-ड्राइवर के मनोरंजन के लिए. पैसेंजर को अगर कोई फिल्म देखनी है, तो वो अपने हेडफोन को भी कनेक्ट कर सकता है. ताकि ड्राइवर को दिक्कत न हो. शुरुआती वेरिएंट में ट्रिपल के बजाय डबल स्क्रीन मिलेगी.
इसके अलावा, Sierra में वायरलेस चार्जर, रियर सनशेड्स, पैनोरमिक सनरूफ, ऑटो डिमिंग IRVMs, एंबियंट लाइट, वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले, हेडअप डिस्प्ले (कुछ वेरिएंट्स में) और एडजस्टेबल अंडर थाई सपोर्ट के साथ वेंटिलेटेड फ्रंट सीट भी दी गई है. Sierra में 4-स्पॉक स्टीयरिंग व्हील दिए गए हैं. इनमें टाटा का इल्यूमिनेटेड लोगो है. गाड़ी में डॉल्बी एटमॉस पैयर JBL ब्लैक 12-स्पीकर ऑडियो सिस्टम मिलेंगे.
इस SUV में पैनोरमिक सनरूफ पीछे तक खुल जाती है. ये फीचर गाड़ी में बैठे लोगों को स्पेशियस फील कराता है. बाकी, रियर सीट में भी सेंटर में हेडरेस्ट दिया गया है. ताकि कोई व्यक्ति बीच में बैठे तो उसकी गर्दन को भी आराम मिले.
सेफ्टी फीचर्सSierra में 6 एयरबैग, ISOFIX सीट एंकर्स, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक (EPB ) और ऑल-व्हील डिस्क ब्रेक को स्टैंडर्ड रखा गया है. इसमें लेवल-2 ADAS भी दिया गया है, जिसमें 360-डिग्री, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, फ्रंट पार्किंग सेंसर, रिवर्स पार्किंग सेंसर, ABS विद EBD, हिल-होल्ड समेत 22 फीचर्स मिलते हैं.
ये भी पढ़ें: कार लवर्स को पहली बार 'SUV' की फीलिंग देने वाली गाड़ी वापस आ रही है?
एक्सटीरियरSierra में फ्लश डोर हैंडल, LED DRLs, प्रोजेक्टर हेडलैंप्स और इल्यूमिनेटेड Tata लोगो मिलेगा. ग्लास-ब्लैक Rugged बंपर और सिल्वर-फिनिश फॉक्स स्किड प्लेट इस SUV के लुक को और पावरफुल बनाते हैं. इसके रियर में कनेक्टेड LED लाइट दी गई है. इसके अलावा, Sierra में 19 इंच के अलॉय व्हील, ब्लैक्ड आउट ORVMs (काले रंग की फिनिश वाले शीशे) और रूफ रेल्स मिलती है.
कंपनी का दावा है कि इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 205mm और बूट स्पेस 662 लीटर है. टाटा ने ट्रंक में कप होल्डर्स भी दिए हैं.
Sierra में Munnar Mist (हरा-ग्रे फिनिश), Andaman Adventure (तेज पीला), Bengal Rouge (गहरा लाल), Coorg Clouds (सिल्वर/हल्का ग्रे), Pure Grey और Pristine White कलर ऑप्शन मिलेंगे. काले रंग पर अभी अपडेट नहीं है.
Tata Sierra की टक्कर मार्केट में Hyundai Creta, Maruti Grand Vitara, Kia Seltos, Volkswagen Taigun, Skoda Kushaq, Maruti Suzuki Victoris, Honda Elevate जैसी SUV से होगी.
वीडियो: धर्मेंद्र हर साल नया सूट सिलाकर किस बात का इंतज़ार करते थे?












.webp)




.webp)



