The Lallantop

अब अगर ट्रैफिक नियम तोड़ा तो आप 'गरीब... बहुत गरीब...' हो जाएंगे!

New Motor Vehicle fines 2025 के मुताबिक ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करने पर तगड़ा जुर्माना तो लगेगा ही. ड्राइविंग लाइसेंस और गाड़ी का रजिस्ट्रेशन भी कैंसिल हो सकता है. जेल भी हो सकती है और कम्यूनिटी सर्विस भी करनी पड़ सकती है.

Advertisement
post-main-image
सड़क पर नियम नहीं मानने पर तगड़ा जुर्माना (तस्वीर: बिजनेस टुडे)

दोस्तों जो आप सड़कों पर पायलट बनने की कोशिश करते हैं या फिर Fast & Furious का अगला संस्करण बनाने की सोच रहे हैं तो ये खबर सिर्फ आपके लिए ही है. जो आप व्यू के चक्कर में अपनी गड्डी के साथ रोड पर रील-रील खेलते हैं तो भी ये खबर आपके लिए ही है. सड़क पर ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करने पर अब आपको तीन नहीं बल्कि दस गुना जुर्माना देना होगा. काहे से 1 मार्च 2025 से New Motor Vehicle fines 2025 लागू हो गया है. इसमें जुर्माने के साथ जेल और कम्यूनिटी सर्विस का भी प्रावधान है. 

Advertisement

इसके पहले की आप सड़क पर निकलें, जल्दी से नए और पुराने जुर्माने की रकम जान लीजिए.

# हेलमेट-बिना हेलमेट पहने दुपहिया चलाते मिले तो अब सीधा 1000 रुपये का जुर्माना लगेगा. इसके साथ तीन महीने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस भी निरस्त हो जाएगा. पहले ऐसा होने पर 100 रुपये का फाइन लगता था. जो मोटरसाइकिल या स्कूटी पर ट्रिपलिंग की तो भी 1000 रुपये भरना पड़ेगा.

Advertisement
New Motor Vehicle fines 2025
New Motor Vehicle fines 2025

# सीट बेल्ट- दुपहिया से आ जाइए चौपहिया पर. बिना सीट बेल्ट के धरे गए तो 1000 रुपये का फाइन लगेगा. पहले इसके लिए 100 रुपये का प्रावधान था. थोड़ा इधर देखा-थोड़ा उधर देखा. कोई नहीं है तो दबा दिया एक्सलेटर मतलब सिग्नल जंप मारा तो 500 की जगह 5000 निकालने होंगे जेब से.

# मोबाइल पर बात- टेढ़ी गर्दन वाली स्टाइल फिलम वालों को ही अच्छी लगती है. माने जो कान के नीचे मोबाइल लगाकर बतियाते मिले तो अगले डेढ़ साल के रिचार्ज जितना फाइन लग जाएगा. मतलब 500 की जगह 5000 का जुर्माना, चाहे आप कार में हों या बाइक पर.

New Motor Vehicle fines 2025
New Motor Vehicle fines 2025

# पायलट बनने पर- मतलब रोड पर तय लिमिट से तेज गाड़ी भगाने पर 5000 रुपये और करतब दिखाने पर, बोले तो खतरनाक तरीके से गाड़ी चलाने पर भी 5000 रुपये का जुर्माना तय किया गया है.

Advertisement
New Motor Vehicle fines 2025
New Motor Vehicle fines 2025

# नशे में गाड़ी चलाना- गाड़ी तेरा भाई 'नहीं' चलाएगा मतलब Drunken driving किया तो फिर 10 हजार का जुर्माना और/या 6 महीने की जेल का प्रबंध है. अगर ऐसा करते हुए दूसरी बार पकड़े गए तो जुर्माना 15 हजार और /या 2 साल की जेल तक हो सकती है.

# रास्ता रोका तो- सड़क पर पहले हम-पहले हम नहीं चलेगा. माने जो इमरजेंसी सर्विसेज जैसे एम्बुलेंस का रास्ता रोका तो 10 हजार का फटका लगेगा.

# कागज पत्री- ड्राइविंग लाइसेंस नहीं तो 500 की जगह 5000 भरने को तैयार रहिए. बिना बीमा की गाड़ी चला रहें हैं तो 2000 रुपये जुर्माना और/या तीन महीने की जेल भी हो सकती है. कम्यूनिटी सर्विस भी करनी पड़ सकती है मतलब जैसे कुछ दिन ट्रैफिक सिग्नल पर खड़े होकर पुलिस की मदद करना. pollution certificate नहीं तो 10 हजार रुपये भरने को तैयार रहिए. इतना ही नहीं, 6 महीने की जेल और कम्यूनिटी सर्विस का भी प्रावधान रखा गया है. वैसे कागज पत्री जेब में लेकर घूमने की जरूरत नहीं है. मोबाइल में होंगे तो भी चलेगा. मोबाइल में कैसे मिलेंगे, उसके लिए नीचे लिंक पर क्लिक कर लीजिए.

आधार से लेकर पैन कार्ड और ट्रेन में खाने तक के लिए WhatsApp के बस 5 नंबर याद कर लीजिए

# बच्चे और गाड़ी- 18 साल से कम उम्र है और गाड़ी चलाते मिले तो 25 हजार रुपये के जुर्माने के साथ 3 साल की जेल. इसके साथ 1 साल के लिए उस गाड़ी का रजिस्ट्रेशन भी रद्द होगा. 25 साल की उम्र तक ड्राइविंग लाइसेंस भी नहीं बनेगा.

कथा सार ये है कि सड़क पर ट्रैफिक नियमों का पालन कीजिए. फुरसत मिले तो महेश बाबू की Bharat Ane Nenu देख लीजिए. 

वीडियो: संसद में आज: धनखड़ को फोन पर किस सांसद ने 'शट अप' कहा?

Advertisement