The Lallantop

महिंद्रा ने बच्चों के लिए लॉन्च की SUV, BE6 का ये किड्स एडिशन बड़ा शानदार है

Mahindra BE6 kids edition: महिंद्रा ने बेंगलुरु में हो रहे स्क्रीम इलेक्ट्रिक इवेंट में कई कारें पेश कीं. इसमें बच्चों के लिए भी एक SUV पेश की गई है. ये BE6 का किड्स एडिशन है.

Advertisement
post-main-image
Mahindra ने बच्चों के लिए निकाली SUV (फोटो-इंडिया टुडे)

Mahindra ने 27 नवंबर को इलेक्ट्रिक SUV XEV 9s लॉन्च की. इसका शुरुआती एक्स शोरूम प्राइस 19.95 लाख रुपये है. ये तीन बैटरी ऑप्शन के साथ आएगी. इस कार को बेंगलुरु के स्क्रीम इलेक्ट्रिक इवेंट (Scream Electric event) में पेश किया गया. इससे एक दिन पहले कंपनी ने कुछ और इलेक्ट्रिक कारें पेश कीं. जिसमें फॉर्मूला ई रेस कार M12Electro और BE6 फॉर्मूला ई एडिशन शामिल हैं. M12Electro अगर एक रेसिंग कार है, तो BE6 फॉर्मूला कुछ बदलावों के साथ पेश किया गया एडवांस वर्जन है. लेकिन इन सबसे इतर महिंद्रा ने बच्चों के लिए भी एक गाड़ी निकाली है, जिसकी कीमत है मात्र 18 हजार रुपये.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
कार फॉर योर मिनी वर्जन

Mahindra ने स्क्रीम इलेक्ट्रिक इवेंट में BE6 के स्पेशल एडिशन के साथ बच्चों के लिए भी BE6 किड्स एडिशन गाड़ी निकाली है. ये एक टॉडलर इलेक्ट्रिक कार है. जिसे बिल्कुल असली SUV की तरह डिजाइन किया गया है. इसके हेडलाइट्स, टेललाइट, पहिए और कई चीजों को BE6 से मिलता हुआ बनाया गया है. यहां तक स्टीयरिंग व्हील भी बिल्कुल BE6 की तरह दिया गया है. इसमें एक बच्चे के बैठने के लिए सीट है और साथ में एक सीट बेल्ट भी. कार में स्टार्ट-स्टॉप बटन, ब्लूटूथ कनेक्ट, हॉर्न, एक्सीलरेटर पैडल, ब्रेक पैडल और म्यूजिक सब का इंतजाम किया गया है. बस फर्क इतना है कि BE6 में सर के ऊपर छत मिलती है, लेकिन ये ओपन है, जैसा अक्सर बच्चों के व्हीकल को रखा जाता है.

Advertisement

बच्चों का यह मॉडल अप्रैल 2026 से 18 हजार रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है. कंपनी इसे काले, सफेद और लाल रंग में उतार रही है.

BE6 फॉर्मूला E एडिशन के साथ ट्रैक का ऑफर

महिंद्रा ने BE6 Formula E Edition के दो वेरिएंट्स लॉन्च किए हैं. ये हैं FE2 और FE3. FE2 की एक्स शोरूम कीमत 23.69 लाख रुपये और FE3 का प्राइस 24.49 लाख रुपये है. BE 6 स्पेशल एडिशन के पहले 999 कस्टमर्स के लिए महिंद्रा ने एक बेनेफिट पैकेज भी पेश किया है. ग्राहकों को महिंद्रा की तरफ से Kush Maini (मोटरस्पोर्ट्स रेसिंग ड्राइवर) के साथ एक स्पेशल ट्रैक डे एक्सपीरियंस, महिंद्रा रेसिंग की यादगार चीजों से भरा एक कलेक्टर बॉक्स मिलेगा. इसके अलावा कार डिलीवरी के दौरान एक फोटो और वीडियो पैकेज भी BE6 खरीदारों को दिया जाएगा. इतना ही नहीं, इन कस्टमर्स में से सभी का पहला नाम 2026 में लंदन ई-प्रिक्स महिंद्रा की फॉर्मूला E रेस कार पर भी मेंशन किया जाएगा.

वीडियो: रोहतक में 16 साल के बास्केटबॉल प्लेयर की मौत के बाद क्या हुआ?

Advertisement

Advertisement