साउथ कोरियन ऑटो कंपनी Hyundai ने न्यू Venue को लॉन्च कर दिया है. ये सब-कॉम्पैक्ट SUV Venue का सेकंड जनरेशन मॉडल है. इस SUV के साथ स्पोर्टी और परफॉर्मेंस-फोक्स्ड सिबलिंग Venue N-Line को पेश किया गया है. न्यू जनरेशन Venue की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 7.90 लाख (इंट्रोडक्टरी) रुपये है. ये शुरुआती कीमत 31 दिसंबर तक उपलब्ध रहेगी. इसके बाद कीमत में फेरबदल हो सकता है. हुंडई ने डीजल मॉडल की कीमत को अभी रिवील नहीं किया है. Venue की बुकिंग 25 हजार के टोकन अमाउंट के साथ हुंडई डीलरशिप और ऑनलाइन वेबसाइट पर ओपन है.
New Hyundai Venue लेवल 2 ADAS और बड़े साइज के साथ लॉन्च, कीमत 7.90 लाख
Hyundai Venue Launch: Hyundai की नई जनरेशन सब-कॉम्पैक्ट SUV Venue लॉन्च हो गई है. इसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 7.90 लाख रुपये है. इसे डीजल और पेट्रोल पावरट्रेन ऑप्शन में पेश किया गया है. 25000 के टोकन अमाउंट के साथ इसकी बुकिंग ओपन है.
.webp?width=360)

Hyundai Venue पेट्रोल इंजन और डीजल इंजन ऑप्शन के साथ अवेलेबल है. इसमें पुरानी वेन्यू वाला 1.2 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन, 1.5-लीटर डीजल इंजन और 1.0 टर्बो पेट्रोल इंजन मिलता है. ट्रांसमिशन ऑप्शन में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 7 स्पीड DCT (डुअल क्लच ट्रांसमिशन) ऑटोमेटिक गियरबॉक्स शामिल है. हालांकि, इस बार डीजल इंजन के साथ 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का भी ऑप्शन दिया गया है.
Hyundai ने न्यू Venue के ट्रिम्स को HX यानी Hyundai एक्सपीरियंस नाम दिया है. Venue पेट्रोल को 7 ट्रिम्स और डीजल को 4 ट्रिम्स में पेश किया गया था. लेकिन फिलहाल इसके सिर्फ तीन ट्रिम्स HX2, HX4 और HX5 के ही प्राइस रिवील हुए है.
| Hyundai Venue 1.2 लीटर MPi पेट्रोल | एक्स शोरूम प्राइस | 
| HX2 | 7,89, 900 | 
| HX4 | 8,79,900 | 
| HX5 | 9,14,900 | 
Hyundai ने नई जनरेशन Venue की पेशकश की है, तो इसमें कोई शक नहीं कि इसके फीचर्स भी एडवांस होंगे. Venue के डैशबोर्ड पर 12.3 इंच + 12.3 इंच की कर्व पैनोरमिक डिस्प्ले दी है. ये 12.3 इंच का इंफोटेनमेंट और 12.3 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर है. बाकी, इसमें चार तरीके से ड्राइवर सीट एडजस्ट करने का ऑप्शन और वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें दी गई है. वेन्यू में आठ स्पीकर वाला बोस म्यूजिक सिस्टम, वायरलेस ऐपल कारप्ले व एंड्रॉइड ऑटो, इलेक्ट्रिक सनरूफ और एंबियंट लाइट (मून व्हाइट) आदि शामिल हैं.

इसके अलावा Venue में कॉफी-टेबल-स्टाइल सेंटर कंसोल, रियर सीट विंडो के लिए सनशेड्स, रियर AC वेंट्स और रियर सीट को आगे-पीछे करके भी एडजस्ट करने (reclining सीट) का फीचर दिया गया है. इस SUV में पहले से ज्यादा स्पेस दिया गया है.
सेफ्टी फीचर्सन्यू Hyundai Venue में 65 से ज्यादा एडवांस सेफ्टी फीचर्स हैं. जिनमें से 33 सभी वेरिएंट में मानक हैं. इसमें छह एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), हिल-स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल (HAC), ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक, सराउंड व्यू मॉनिटर (SVM), ब्लाइंड स्पॉट व्यू मॉनिटर (BVM), और सभी यात्रियों के लिए 3-पॉइंट सीटबेल्ट शामिल हैं. वहीं, बेहतर ब्रेकिंग सिस्टम के लिए नए मॉडल में चारों पहियों के लिए डिस्क ब्रेक मिलते हैं.
ये भी पढ़ें: कार लवर्स को पहली बार 'SUV' की फीलिंग देने वाली गाड़ी वापस आ रही है?
एक्सटीरियरनई Hyundai Venue पुरानी वेन्यू से 48mm ऊंची और 30mm चौड़ी है. नई SUV की लंबाई 3,995mm, चौड़ाई 1,800mm और ऊंचाई 1,665mm है. इसका व्हीलबेस 2,520mm (पहली कार से 20mm ज्यादा) है. वहीं, इसमें क्वाड-बीम LED हेडलैंप्स और ट्वि-हॉर्न LED DRLs, होरिजोन स्टाइल LED टेल लैंप्स और एक डार्क क्रोम रेडिएटर ग्रिल जैसे सिग्नेचर स्टाइलिंग एलिमेंट्स भी हैं. इस SUV में ब्रिज टाइप रूफ रेल्स और इन-ग्लास Venue एम्बलम भी हैं. Hyundai Venue 6 मोनोटोन रंगों और दो डुअल-टोन कलर में अवेलेबल हैं.
ये कार मार्केट में Venue सब-4 मीटर SUV सेगमेंट में आने वाली Maruti Suzuki Brezza, Tata Nexon, Kia Sonet, Mahindra 3XO और Skoda Kylaq जैसी गाड़ियों को टक्कर देंगी.
वीडियो: चुनाव यात्रा: '90 की लागत, 95 का बिकता है’, बिहार के मुजफ्फरपुर के लहठी और लाख कारीगरों की कहानी












.webp)
.webp)


.webp)




