The Lallantop

हर्षवर्धन राणे-सोनम बाजवा की 'दीवानियत' की कमाई 12 दिन में 100 करोड़ रुपए के पार

'एक दीवाने की दीवानियत' ने 'भूल चूक माफ़' और 'परम सुंदरी' की लाइफटाइम कमाई से ज्यादा पैसे दो हफ्तों में ही छाप लिए.

Advertisement
post-main-image
हर्षवर्धन राणे की फिल्म 'एक दीवाने की दीवानियत' 21 अक्टूबर को रिलीज़ हुई थी.

Harshvardhan Rane और Sonam Bajwa की Ek Deewane ki Deewaniyat ने 12 दिन में किन फिल्मों को पछाड़ दिया है? Shahrukh Khan की King की कहानी के बारे में कौन सा बड़ा सीक्रेट खुल गया है? Shefali Shah स्टारर Delhi Crime 3 का ट्रेलर कैसा है? सिनेमा से जु़ड़ी ऐसी ही और ख़बरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

# 100 करोड़ी क्लब में शामिल हुई ‘एक दीवाने की दीवानियत’

हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा की फिल्म 'एक दीवाने की दीवानियत' बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है. महज़ 12 दिन में इसने 100 करोड़ रुपये की वर्ल्डवाइड कमाई कर ली है. इसने इस साल आई दो हिट रोमैंटिक फिल्म्स की लाइफटाइम कमाई को पछाड़ दिया है. पहली है 'भूल चूक माफ़' और दूसरी 'परम सुंदरी'. 'भूल चूक माफ' ने 91 करोड़ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया था. और 'परम सुंदरी' ने 86 करोड़ कमाए थे. 'एक दीवाने की दीवानियत' इन दोनों से आगे निकल चुकी है.

Advertisement

# तीन बार ऑस्कर नॉमिनी रहीं डिएन लैड का निधन

आज के शो की शुरुआत एक दुखद ख़बर से. हॉलीवुड एक्टर डिएन लैड का निधन हो गया है. वो तीन बार ऑस्कर अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट हुईं. जिन फिल्मों के लिए वो ऑस्कर में चुनी गईं वो हैं, 'एलिस डज़ंट लिव हियर एनीमोर', 'वाइल्ड एट हार्ट' और 'रैम्बलिंग रोज़'. उन्हें लंग्स की बीमारी थी, जिसकी वजह से 89 वर्ष की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली.

# 'डेल्ही क्राइम 3' का ट्रेलर आया, रिलीज़ 13 नवंबर को

Advertisement

शेफाली शाह स्टारर सीरीज़ 'डेल्ही क्राइम 3' का ट्रेलर आज रिलीज़ हुआ. शेफाली शाह पिछले दो सीज़न में प्रोटोकॉल्स फॉलो करने वाली बैलेंस्ड ऑफिसर की तरह दिखीं. इस सीज़न में उनका आक्रामक अवतार देखने को मिलेगा. इस बार कहानी ह्यूमन ट्रैफिकिंग पर बेस्ड है. राजेश तैलंग और रसिका दुग्गल इस सीज़न में भी हैं. नए चेहरों में शामिल हैं हुमा कुरैशी, मीता वशिष्ठ और अंशुमन पुष्कर. तनुज चोपड़ा के डायरेक्शन में बनी ये सीरीज़ 13 नवंबर को नेटफ्लिक्स पर प्रीमियर होगी.

# 'काल त्रिघोरी' का ट्रेलर आया, रिलीज़ 14 नवंबर को

महेश मांजरेकर और अरबाज़ खान स्टारर सुपर नेचुरल थ्रिलर 'काल त्रिघोरी' का टीज़र आया है. एक भूतिया हवेली, काली बिल्ली, काली गुड़िया और तंत्र-मंत्र. टीज़र में ये सब नज़र आया, जो आम इंडियन हॉरर फिल्मों का बेसिक प्लॉट रहा है. हालांकि कास्ट मज़बूत है. CID फेम एक्टर आदित्य श्रीवास्तव, राजेश शर्मा, रितुपर्णा सेनगुप्ता और मुग्धा गोड़से ने भी इसमें काम किया है. नितिन वैद्य के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म 14 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.

# पता चल गई 'किंग' की कहानी, 2 टाइमलाइन में घटेगी फिल्म

शाहरुख खान की 'किंग' टीज़र रिलीज़ के बाद से सुर्खियों में है. अब इस फिल्म के बारे में एक बड़ा सीक्रेट बाहर आया है. इंडिया टुडे की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट के मुताबिक़ ये फिल्म दो टाइमलाइंस में घटेगी. और दोनों फेज़ में शाहरुख दो बिल्कुल अलग अवतारों में नज़र आएंगे. सूत्रों के हवाले से इस रिपोर्ट में लिखा गया, "शाहरुख एक ही किरदार को लाइफ की अलग-अलग स्टेजेस पर प्ले करेंगे. उनका यंग कैरेक्टर राघव जुयाल से भिड़ेगा, जो मेन विलन्स में एक हैं. दोनों के बीच ज़बर्दस्त फेस ऑफ होगा. फिर कुछ साल बाद वाली टाइमलाइन में शाहरुख के कैरेक्टर का मुकाबला अभिषेक बच्चन से होगा. अभिषेक के साथ फिल्म में सॉलिड एक्शन सीक्वेंस रखा गया है. इस फिल्म में कई लेयर्स हैं. इनमें इंटेंस एक्शन भी होगा और इमोशनल ड्रामा भी." हम याद दिला दें कि सिद्धार्थ आनंद और शाहरुख खान इस फिल्म में कम से कम VFX रखना चाहते हैं. वो पुराने फॉर्मैट पर लाइव एक्शन दिखाना वाले हैं. इसलिए शाहरुख और सुहाना सहित सभी एक्टर्स अपने एक्शन सीन्स ख़ुद शूट कर रहे हैं. बॉडी डबल्स का इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है. कल 5 नवंबर से शाहरुख दोबारा 'किंग' की शूटिंग शुरू करेंगे. इसके लिए मुंबई में बड़ा भारी सेट तैयार किया गया है.

# “ममूटी जैसे एक्टर को डिज़र्व नहीं करता नेशनल अवॉर्ड”

प्रकाश राज अपने दो टूक बयानों से अक्सर चर्चा में रहते हैं. इस बार उन्होंने नेशनल अवॉर्ड्स की निष्ठा पर निशाना साधा है. दरअसल मलयालम स्टार ममूटी को 55वें केरल राज्य फिल्म पुरस्कार में बेस्ट एक्टर अवॉर्ड दिया गया. जूरी चेयरमैन प्रकाश राज ने मीडिया से बात करते हुए ममूटी की 'ब्रह्मयुगम' को अवॉर्ड न मिलने पर नाराज़गी जताई. कहा, "मुझे ये कहने में झिझक नहीं है, कि नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स कॉम्प्रमाइज्ड अवॉर्ड है. मुझे केरल स्टेट फिल्म अवॉर्ड की जूरी में शामिल होने का आमंत्रण दिया गया. संस्था ने कहा कि वो एक आउटसाइडर को जूरी में लेना चाहते हैं ताकि प्रक्रिया निष्पक्ष रहे. नेशनल अवॉर्ड्स में ऐसा नहीं हो रहा है. फाइल्स और पाइल्स को अवॉर्ड दिए जा रहे हैं. नेशनल अवॉर्ड ममूटी जैसे एक्टर का डिज़र्व ही नहीं करता." यहां प्रकाश राज का इशारा विवेक अग्निहोत्री की फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' की तरफ था.

वीडियो: हर्षवर्धन राणे 'एक दीवाने की दीवानियत' के प्रोमोशन में Outsider का नाम क्यों ले रहे?

Advertisement