The Lallantop

बारिश-कोहरे में कार की हजार्ट लाइट्स जलाते हैं? यानी आपको इसका इस्तेमाल ही नहीं पता

Hazard Lights Use: हजार्ड लाइट सभी गाड़ियों में दिया जाने वाला एक कॉमन फीचर है. इसका यूज दूसरे व्यक्ति को अलर्ट करने के लिए किया जाता है. लेकिन कई लोग इसका कहीं भी और कभी भी इस्तेमाल कर लेते हैं, जो गलत है.

Advertisement
post-main-image
हजार्ड लाइट फीचर सभी गाड़ियों में दिया जाता है. (फोटो-Zutobi/Pexels)

गाड़ियां में आजकल कई फीचर्स दिए जाते हैं. कुछ काम के होते हैं और कुछ बहुत काम के. सभी फीचर्स का इस्तेमाल हम अपने-अपने हिसाब से करते हैं. लेकिन एक फीचर का गलत तरीके से इस्तेमाल किया जाता है. Hazard Light. माने कि बारिश आ रही है तो हजार्ड लाइट जला लो. रात हो गई हजार्ड लाइट का बटन दबा दो. कोहरा हो गया, तो हजार्ड लाइट जला लो. लेकिन इन सब जगहों पर इस लाइट का इस्तेमाल होता ही नहीं है. अगर आप भी अक्सर ड्राइव करते हुए 'हजार्ड लाइट जलो लो' कहते रहते हैं, तो जान लीजिए की इनका यूज कैसे किया जाता है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

Hazard Light माने जब गाड़ी की चारों लाइट एक साथ जलने लगती है. इसको जलाने का मतलब है खतरे की घंटी. ये फीचर सभी गाड़ियों में दिया जाता है. इस लाइट का इस्तेमाल दूसरे ड्राइवर्स को अलर्ट करने के लिए किया जाता है. लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि थोड़ी सी बारिश होते ही विजिबिलिटी कम हुई, तो इसे ऑन कर लिया. ऐसा करने से आपके पीछे या साइड में चल रहा व्यक्ति कंफ्यूज हो सकता है. बुरी स्थिति में उसका एक्सीडेंट भी हो सकता है. वैसे भी अब कोहरे वाला मौसम शुरू होने वाला है. इसलिए इसका सही इस्तेमाल जानना काफी जरूरी है. ताकि अगली बार जब आप ड्राइव पर निकलें और थोड़ी धुंध छाने लगे, तो आपका हाथ तुरंत 'हजार्ड लाइट' की तरफ न जाए.

कहां नहीं दबाना हजार्ड लाइट बटन?

विजिबिलिटी कम- थोड़ी बारिश होने लगी या फिर धुंध छाने लगी, तो दूसरों को अलर्ट करने के लिए हजार्ड लाइट बटन नहीं दबाना है. क्योंकि जब आप ब्रेक दबाएंगे या लेफ्ट या राइट मुड़ने के लिए इंडिकेटर का साइन देंगे, तो दूसरे व्यक्ति को इसके बारे में पता नहीं लगेगा. ऐसा करने से टर्न इंडिकेटर और ब्रेक लाइट्स की पहचान मुश्किल हो जाती है. एक उदाहरण से समझिए,

Advertisement
hazard_lights_use
फोटो-Pexels

बारिश हो रही है. जिससे विजिबिलिटी कम हो गई. ऐसे में आपने हजार्ड लाइट फीचर ऑन कर दिया. ताकि आपके पीछे चल रहे व्यक्ति को पता रहे कि उसके आगे एक गाड़ी चल रही है. लेकिन गाड़ी चलाते हुए आपको ब्रेक लगाने पड़े और इसी बीच आपके पीछे वाली गाड़ी की टक्कर आपसे हो गई. उसे पता ही नहीं लगा कि आपने ब्रेक का इस्तेमाल किया है.

चौराहे पर इंडिकेटर- लाइट या राइट साइड टर्न लेते समय इंडिकेटर देने की सलाह दी जाती है. क्योंकि दूसरे व्यक्ति को पता चल जाता है कि आप कार मोड़ने वाले हैं. लेकिन कई लोग चौराहा क्रॉस करते हुए हजार्ड लाइट्स का इस्तेमाल करने लगते हैं, जो बिल्कुल सही नहीं है. अगर आप दाएं या बाएं मुड़ रहे हैं, तो इंडिकेटर का यूज करें. वर्ना सीधा निकल जाइए.

कहां करना चाहिए खतरे के बजट का यूज?

अगर आपकी गाड़ी बीच रास्ते में खराब हो गई या फिर फ्यूल खत्म हो गया, गाड़ी की बैटरी डिस्चार्ज हो गई या कार का छोटा सा एक्सीडेंट हो गया, या फिर आप गाड़ी टो कर रहे हों, तब हजार्ड लाइट बटन का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके अलावा, अगर सड़क किनारे आप कार का टायर बदल रहे हैं, तब भी इस बटन का इस्तेमाल करें. साथ ही वार्निंग ट्रायंगल भी गाड़ी के पास लगाएं.

ये भी पढ़ें: FASTag का KYV होगा सिर्फ इस एक फोटो से, NHAI ने कार यूजर्स की बड़ी मुसीबत दूर कर दी

Advertisement

हजार्ड लाइट का मतलब मदद नहीं, सावधानी होता है. इसलिए इसका तब इस्तेमाल करें, जब आपकी कार किसी खतरनाक या रुकने वाली स्थिति में हो. चलती गाड़ी में इसका इस्तेमाल करने से बचें. बाकी, कोहरे वाले मौसम में गाड़ी के फॉग लैंप का यूज कीजिए. 

वीडियो: दुलारचंद यादव की हत्या कैसे हुई, जांच में क्या पता चला, DGP ने क्या कहा?

Advertisement