The Lallantop

'85 लाख की कार बेची 2.5 लाख में', नई पॉलिसी ने दिल्ली के इस शख्स को तगड़ा झटका दिया

Mercedes-Benz कार ओनर ने बताया कि उन्होंने 10 साल पहले गाड़ी ख़रीदी थी. लेकिन सरकार की नई पॉलिसी की वजह से उन्हें बहुत ही सस्ते में अपनी कार बेचनी पड़ी. उन्होंने कार से जुड़ी यादें भी शेयर कीं.

Advertisement
post-main-image
नई पॉलिसी की वजह से मजबूर होकर बेचनी पड़ी कार. (फाइल फोटो)

प्रदूषण के मद्देनज़र राजधानी दिल्ली में गाड़ियों पर 1 जुलाई से नई पॉलिसी लागू हो चुकी है. इसके तहत 10 साल से पुरानी डीज़ल और 15 साल से पुरानी पेट्रोल गाड़ियों में पेट्रोल-डीज़ल नहीं डाले जाने का फैसला लिया गया है. साथ ही ज़ब्ती भी होगी. पॉलिसी लागू होने के बाद अब दिल्लीवालों का दुख भी छलककर आने लगा है. ऐसे ही एक कार मालिक ने अपना दर्द बयां करते हुए बताया कि उन्होंने 85 लाख रुपये में कार ख़रीदी थी. लेकिन नई पॉलिसी की वजह उसे सिर्फ़ 2.5 लाख रुपये में बेचना पड़ा.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

न्यूज़ 18 की ख़बर के मुताबिक, शख़्स का नाम वरुण विज है. साल 2015 में उन्होंने अपनी पसंदीदा मर्सिडीज़़-बेंज ML350 85 लाख रुपये ख़रीदी थी. विज ने कार से जुड़ी यादें शेयर कीं. बताया कि जब उन्होंने यह लग्ज़री कार खरीदी तो परिवार बेहद ख़ुश था. इतने सालों में कार से काफी इमोशनल अटैचमेंट हो गया. 

बकौल विज 10 साल में गाड़ी 1.35 लाख किलोमीटर चल चुकी थी. फिर भी बिल्कुल फिट थी. कार में कोई ख़ास काम की ज़रूरत नहीं थी. सिर्फ़ टायर बदलने और समय पर सर्विस जितना ही काम था. इसके अलावा गाड़ी में और कोई काम नहीं था. लेकिन फिर आ गई दिल्ली सरकार की ‘एंड ऑफ़ लाइफ़’ पॉलिसी. 

Advertisement

ये भी पढ़ें: '10 में डीजल, 15 में पेट्रोल', आपकी कार को 'कबाड़' बताने का फॉर्मूला सरकार को मिला कहां से?

सरकारी दस्तावेज़ों में उम्र पूरी कर चुकी कार को बेचने के अलावा उनके पास कोई चारा बचा. उन्होंने बताया कि कोई भी व्यक्ति 2.5 लाख रुपये में भी कार खरीदने को तैयार नहीं था. इसलिए मजबूरी और सीमित ऑप्शन होने की वजह से उन्हें इसे बेचना पड़ा. उन्हें उम्मीद थी कि वह इसे रिन्यू करवा लेंगे. लेकिन ऐसा नहीं हो पाया.

नई नियमों की वजह से अब विज ने 62 लाख रुपये की नई EV ख़रीदी है ताकि भविष्य में इसी तरह की दिक्कतों का सामना न करना पड़े. वह चाहते हैं कि नई कार को वह कम से कम 20 साल तक चलाएं बशर्ते कोई नई सरकारी नीति लागू न हो.

Advertisement

वीडियो: मौत से ठीक पहले शेफाली जरीवाला ने खाया था रात का खाना, पुलिस ने क्या बताया?

Advertisement