आज की हमारी सीरीज़ ‘तस्वीर’ में सुनिए मज़दूरों पर लिखी कविता- लॉकडाउन के पहले औऱ अब. जिसे आप तक पहुंचा रहे हैं अनिमेष, जो पेशे से एक इंजीनियर हैं. गाने-बजाने का शौक भी रखते हैं. कानपुर से पढ़ाई शुरू की और IIT, BHU से इंजीनियरिंग कर अब पावर सेक्टर में कार्यरत हैं. उनकी इस कविता को आवाज़ दी है कुलदीप मिश्रा ने. देखिए वीडियो.