सोशल लिस्ट में आज बात पंचायत 4 की. लोगों ने पंचायत देखी और फिर सीरीज़ के बारेमें सोशल मीडिया पर अपनी ही पंचायत शुरू कर दी. कई लोग प्रधानजी के पक्ष में नज़रआए, तो कईयों ने 'बनराकस' को फुलेरा के लिए सही बताया. इस तर्क-वितर्क के चक्कर मेंफेसबुक पर गहरा चिंतन देखने को मिला.