सोशल लिस्ट में आज बात एक इंस्टाग्राम ट्रेंड की. इंस्टाग्राम पर इन दिनों सोनू निगम के गाने ‘ये धोखे प्यार के धोखे’ के रीमिक्स पर लोग फ़्लैश जलाकर वीडियो बना रहे हैं. इस ट्रेंड को Flashlight Trend कहा जा रहा है. हल्दी ट्रेंड के बाद एक बार फिर ऐसा ट्रेंड आ गया है, जहां मोबाइल की रोशनी का इस्तेमाल कर रील बनाई जा रही है. सवाल ये भी उठता है कि क्या इंस्टाग्राम जानबूझकर इस तरह का कॉन्टेंट दिखाता है?