सोशल लिस्ट में आज बात फिल्म रामायण की. आज का दिन रहा रामायण के नाम. X पर इससे जुड़े की-वर्ड ट्रेंड करते रहे. Ramayana, Ranbir Kapoor, Sai Pallavi जैसे हैशटैग्स तो चल ही रहे थे, लेकिन इसके साथ आदिपुरुष और ओम राउत भी ट्रेंड करते रहे. हांस जिमर और AR रहमान का म्यूजिक है, सब कुछ लार्जर दैन लाइफ दिख रहा है मगर लोगों को डर है कि कहीं ये फिल्म भी आदिपुरुष जैसी ना निकले और हो भी क्यों ना! दूध का जला छाछ भी फूंक-फूंक कर पीता है. मगर हाइप तो है, लोगों को काफी उम्मीदें हैं और सोशल मीडिया पर खूब तारीफ ही रही है.