पंजाब में चल रहे किसान आंदोलन से प्रभावित ट्रेन सेवाओं का असर भारतीय सेना पर भी पड़ा है. आंदोलन के कारण सेना के लिए जरूरी सामानों की आपूर्ति नहीं हो पा रही है. सेना के लिए जरूरी सामानों का स्टॉक अब सड़क मार्ग से पहुंचाया जा रहा है. इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक, सेना के सूत्रों ने बताया कि सर्दियों में जम्मू कश्मीर और लद्दाख में सेना के लिए जरूरी सामान अक्टूबर में ही खत्म हो गया था. बर्फ़बारी के कारण हिमाचल और जम्मू कश्मीर में रास्ते बंद होने से पहले सेना तक सर्दियों के लिए जरूरी सामान पहुंचाना जरूरी है. देखिए वीडियो.