‘दी लल्लनटॉप’ का प्रोग्राम ‘सोशल लिस्ट’. यहां हम आपको बताएंगे दिन भर सोशल मीडिया पर चले हैशटैग के व्यापार के बारे में. बात करेंगे ट्रेंड के टंटों की, वायरल बकैतियों की. आज के एपिसोड में सबसे पहले बात करेंगे-
1.क्रिएटिविटी के चक्कर में AAP ने किया ब्लंडर!
2.सामने आई टेलीप्रॉम्टर मामले की सच्चाई!
3.आइसक्रीम मसाला डोसा देखकर घिना गए लोग!
4.शख्स के सीने पर चढ़कर लगाई कोरोना वैक्सीन!