पाकिस्तान का कराची. 22 मई के दिन यहां एक विमान हादसा हुआ. पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइन्स की फ्लाइट 8303 रिहायशी इलाके में क्रैश हो गई. हादसे में 97 लोग मारे गए. घटना के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने दुख जताना शुरू कर दिया. फिर देखते ही देखते इन सबके बीच एक नई बहस भी छिड़ गई. पाकिस्तान की टॉप मॉडल ज़ारा आबिद को लेकर. क्योंकि ज़ारा भी उस विमान में सवार थीं और हादसे में उनकी भी मौत हो गई थी. जैसे ही उनके मारे जाने की खबर सामने आई, लोग इस पर बहस करने लगे कि ज़ारा को जन्नत नसीब होगी या नहीं? पूरी खबर देखें वीडियो में.