दी लल्लनटॉप का डेली इकोनॉमिक शो– खर्चा-पानी. इसमें हम बात करते हैं रोज़ की आर्थिक सुर्ख़ियों की जिसमें हमारा साथ देते हैं बिजनेस टुडे के मैनेजिंग एडिटर सिद्धार्थ जाराबी. आज हमने इन मुद्दों पर चर्चा की-
1. नीति आयोग की राज्यों के हेल्थ परफोर्मेंस की रिपोर्ट में केरल सबसे ऊपर और यूपी नीचे से सबसे ऊपर है.
2. NFHS-5 डेटा के बारे में क्रिस्टोफ़ जाफ़रलॉट और त्रिशाली चौहान का आर्टिकल.
3. चक्रवात और बाढ़: IRDAI का कहना है कि बीमा दावों का ठीक से सेटिलमेंट नहीं होता है.