भारत और चीन के बीच लद्दाख में हालात सुधरते नहीं दिख रहे हैं. खबर है कि लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल यानी LAC पर चीनी सेना का जमावड़ा बढ़ रहा है. साथ ही वह नए निर्माण भी कर रहा है. इसी बीच चीन में भारत के राजदूत विक्रम मिस्री का बयान आया है. उन्होंने कहा कि LAC पर यथास्थिति बदलने की चीन की कोशिश का असर दोनों देशों के रिश्तों पर पड़ेगा. इससे दोनों देशों के बीच सीमा पर लंबे समय से चल रही शांति को भी नुकसान होगा. मिस्री ने साफ कहा कि दोनों देशों के बीच सैन्य टकराव न हो, इसका एक मात्र उपाय ये है कि चीन LAC पर नए निर्माण तुरंत बंद करे. देखिए वीडियो.