आरजेडी नेता तेजस्वी यादव, तेज प्रताप यादव और अनिल साधु के ख़िलाफ एफआईआर दर्ज हो गई है. आरजेडी के ही पूर्व प्रदेश सचिव शक्ति मलिक की हत्या कराने के आरोप में. रविवार 4 अक्टूबर की सुबह बिहार के पूर्णिया में शक्ति मलिक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. तेजस्वी जहां बिहार में महागठबंधन की ओर से सीएम पद की दावेदारी करते हुए चुनाव मैदान में होंगे, वहीं अनिल साधु लोक जनशक्ति पार्टी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के दामाद हैं. इस घटनाक्रम का चुनावी जंग पर कितना असर होगा, ये देखने की बात होगी. देखिए वीडियो.