सेहत – दी लल्लनटॉप का हेल्थ शो. जहां बात होगी हमारे और आपके हेल्थ की. पहला सेग्मेंट, हालचाल. आज बात करेंगे जिन लोगों को डायबिटीज नहीं था, उन्हें कोविड होने के बाद क्यों हो रहा है? दूसरा सेग्मेंट, तन की बात. नमक खाने से आपका ब्लड प्रेशर क्यों बढ़ता है? और तीसरा सेग्मेंट, खुराक. कोविड के बाद हर वक़्त थकान लगती है तो खाने में क्या खाएं? देखिए वीडियो.