तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई. यहां के टी नगर में एक बेकरी दुकान मालिक को गिरफ्तार किया गया है. क्यों? क्योंकि बेकरी के विज्ञापन में मुस्लिमों के ख़िलाफ़ आपत्तिजनक बात छपवाने को लेकर उसके ख़िलाफ़ शिकायत की गई थी. ‘जैन बेकरीज़ एंड कन्फेक्शनरीज’ का ये विज्ञापन सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जिसमें लिखा था, ”बेकरी का सामान जैन लोगों ने बनाया है. कोई मुस्लिम स्टाफ नहीं है.” बेकरी के विज्ञापन में वहां मिलने वाले सामानों की लिस्ट के साथ ऊपर कोने में ये ‘डिस्क्लेमर’ दिया गया.