दी लल्लनटॉप का डेली इकोनॉमिक शो– खर्चा-पानी. इसमें हम बात करते हैं रोज़ की आर्थिक सुर्ख़ियों की जिसमें हमारा साथ देते हैं बिजनेस टुडे के मैनेजिंग एडिटर सिद्धार्थ जाराबी. आज के एपिसोड के हमने इन मुद्दों पर चर्चा की.
1- फ्रंट लोड: केंद्र, राज्यों को एडवांस में टैक्स ट्रांसफर करने जा रहा है.
2- अक्टूबर के महीने में FMCG की बिक्री में सालाना आधार पर 21% की वृद्धि: बिज़ोम
3- WTO सम्मेलन 30 नवंबर से 3 दिसंबर तक निर्धारित है. भारत बौद्धिक संपदा अधिकारों (TRIPs) पर WTO समझौते के कुछ प्रावधानों की अस्थायी छूट के लिए पैरवी कर रहा है.
4- शेयरों की वैल्यू ज्यादा है: RBI की रिपोर्ट