हरियाणा के गृह और स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. भारत बायोटेक कंपनी ICMR के साथ मिलकर कोरोना की वैक्सीन कोवाक्सिन का निर्माण किया था. इसी के तीसरे चरण के ट्रायल के दौरान उन्हें 20 नवंबर को टीका लगाया गया था. PGI रोहतक देश के उन तीन सेंटर्स में से है जहां तीसरे चरण के ट्रायल का टीका लगाया गया. कंपनी का दावा था कि उनकी वैक्सीन 90 प्रतिशत कारगर होगी. पर मंत्री के संक्रमित होने के बाद वैक्सीन को लेकर सवाल उठ रहे हैं. देखिए वीडियो.